Howrah Mumbai Express Derailed : झारखंड के जमशेदपुर में भीषण रेल हादसा हो गया।
चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबम्बू के पास मंगलवार सुबह 3 बजकर 43 मिनट पर मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई।
गाड़ी 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल भेजा गया। हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
रेल हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को तुरंत राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल जिस स्थल पर ये हादसा हुआ वहां पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी।
इसी बिच अप रेल लाइन से तेज गति से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल का इंजन बेपटरी हो गया और मालगाड़ी के डिब्बे से जा टकराया।
जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन सहित एसी और स्लीपर मिलाकर करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए।
घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन कंट्रोल रूम चक्रधरपुर से हूटर बजाया गया और घटना स्थल पर एक्सीडेंटल रिलीफ वेन को भेजा गया। रेलवे ने घटना स्थल से एक बस में यात्रियों को भरकर स्टेशन भेजा।
मौकास्थल पर चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीएससी, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर अनुमंडल जिला पुलिस एसडीपीओ सहित रेल विभाग के सदस्य मौजूद रहें हैं।
रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
- टाटानगर (बीएसएनएल) – 0657-2290324
- रेलवे – 73523
- चक्रधपुर (बीएसएनएल )- 06587-238072
- रेलवे – 72770
- झारसुगुड़ा – 06645-272530
- राउरकेला – 0661-2501072, 0661-2500244, 0661-2500191, 0661-2500171
ये खबर भी पढ़ें – केरल के वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 24 की मौत और 400 से ज्यादा लापता; बचाव कार्य जारी