Hindu-Muslim in Blood Donation: जात-पात और धर्म के नाम पर घोला गया जहर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
पन्ना जिला से ऐसा ही मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम डोनर का खून लेने से मना कर दिया गया।
मनवता शर्मसार नहीं बल्कि कलंकित हुई
पन्ना के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जून महीने का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में ब्लड बैंक का टेक्निशियन एक मुस्लिम डोनर का खून इसलिए लेने से इनकार कर देता है क्योंकि वो खून एक हिंदू महिला को दिया जाना था।
ब्लड बैंक के टेक्निशियन से बात कर रहे युवक का नाम सुरेश सोनकर है, जो नरहदा गांव का रहने वाला हैझ।ज
सुरेश की बुजुर्ग मां की तबियत खराब थी जो जिला अस्पताल में भर्ती थी, जिन्हें खून दिया जाना था।
सुरेश अपने दोस्त राजा खान को साथ लेकर ब्लड बैंक पहुंचा, जो सुरेश की मां को ब्लड डोनेट करने को तैयार था।
आधार कार्ड पर नाम राजा खान तो नहीं लिया खून
ब्लड बैंक के टेक्निशियन रविकांत शर्मा ने आधार कार्ड देखते ही ब्लड लेने से मना कर दिया, जिस पर राजा खान नाम लिखा था।
रविकांत का कहना था कि राजा खान मुस्लिम है लिहाजा हिंदू को उसका खून नहीं दिया जा सकता है। ये बात सुरेश को नागवार गुजरी और दोनों के बीच बहस हुई गई।
जब इस बहस का वीडियो बनाया जाने लगा तब रविकांत ने राजा खान का ब्लड लिया और बताया कि उससे ऐसा करने को कहा जाता है।
सुरेश ने मां की तबियत को देखते हुए उस वक्त रविकांत शर्मा की कोई शिकायत नहीं की लेकिन ये वीडियो सिविल सर्जन से लेकर अन्य अधिकारियों तक पहुंच चुका था।
जानकारी के मुताबिक रविकांत को नोटिस दिया गया और उसने नोटिस का जवाब भी दिया, जिसके बाद ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
सिविल सर्जन आलोक गुप्ता की मानें तो हॉस्पटल में कई प्रोफेशनल डोनर घूमते रहते हैं इसलिए पूछताछ की जाती है।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ मामले ने फिर तूल पकड़ लिया। जिसने भी ये वीडियो देखा सुना वो हैरत में पड़ गया।
फिरकापरस्त ताकतों की मानसिकता अब इस हद तक नीचे गिर गई है कि खून के कतरों में भी वो हिंदू मुसलमान का फर्क देखने लगे हैं।
अब सवाल उठ रहें हैं कि सुरेश जैसे कितने लोग होंगे जो इस तरह की घटनाओंं के शिकार हुए होंगे?
मानवता,सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के लिए इस तरह की सोच और इसके दुष्परिणाम घातक हैं।
ये खबर भी पढ़ें – पॉल्ट्री फॉर्म की दुर्गंध ने ले ली 8 साल की बच्ची की जान!