Homeन्यूजआपने भी खाया है चर्बी वाला लड्डू, तो बागेश्वर वाले बाबा से...

आपने भी खाया है चर्बी वाला लड्डू, तो बागेश्वर वाले बाबा से जानें प्रायश्चित का तरीका

और पढ़ें

Tirupati Laddu And Atonement: तिरूपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले लड्डू के प्रसाद में चर्बी मिले घी के इस्तेमाल के बाद देशभर में बहस छिड़ी हुई है।

मामले में जहां जांच की बात की जा रही है, वहीं राजनीति भी हो रही है और इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं।

इसी विवाद के बीच अब सवाल भी उठ रहे हैं कि जिन्होंने भी वो लड्डू खाया है उनका धर्म तो कहीं भ्रष्ट नहीं हो गया।

ऐसे में क्या उपाय किए जाएं और शास्त्रों में प्रायश्चित का क्या तरीका है? आईए जानतें हैं –

बागेश्वर धाम ने बताया प्रायश्चित का उपाय

कुछ दिनों विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद लड्डू में पशु चर्बी के मिलावट की बात सामने आई थी।

ये खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। लाखों भक्त सदमे में हैं जिन्होंने इस प्रसाद को खाया है।

अब जिन्होंने इस का प्रसाद को ग्रहण किया है, उसके मन में यही सवाल चल रहा है कि अपने पाप का प्रायश्चित कैसे करें?

Tirupati Laddu
Tirupati Laddu

काशी में सनातनी पद्धती और धार्मिक अनुष्ठानों के जरिए शुद्धिकरण किया जा रहा है।

वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पाप के प्रायश्चित का उपाय बताया है।

ये खबर भी पढ़ें – आस्था से खिलवाड़: तिरुपति के प्रसाद में मछली का तेल और सुअर की चर्बी की पुष्टि

जानवरों की चर्बी वाला प्रसाद खाया तो 9 दिन करें ये काम

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुताबिक जिन लोगों ने तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद खाया हैं।

उन्हे 9 दिन का प्रायश्चित करना चाहिए इससे उनकी आस्था पुन: पवित्र होगी।

Tirupati Laddu And Atonement
Tirupati Laddu And Atonement

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मांग की है तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डुओं में चर्बी मिलाने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

साथ ही उन्होंने सनातन हिन्दू बोर्ड बनाने की भी वकालत की है।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म विरोधी ताकतें हिंदू समाज को भटकाने का और धर्म भ्रष्ट करने की साजिश रची जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें – तिरुपति के प्रसाद में मिला बीफ टैलो, जानें खाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर

किसी भी मंदिरों में ना हो तिरुपति जैसी घटना 

तिरूपति बालाजी मंदिर में बंटने वाले लड्डुओं में चर्बीयुक्त घी के इस्तेमाल के खुलासे से सनातनधर्मियों में रोष व्याप्त है।

मामला सामने आने के बाद तिरूपति बालाजी मंदिर को भी धार्मिक अनुष्ठानों से पवित्र किया गया है।

Tirupati Laddu And Atonement
Tirupati Laddu And Atonement

मंदिर प्रबंधन ने पुष्टि की है कि मंदिर की व्यवस्थाएं अब पुन: ठीक कर ली गई हैं, लड्डू बनाने में अब शुद्ध देशी घी का ही इस्तेमाल हो रहा है।

मध्य प्रदेश में भी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने सुनिश्चित किया है कि मध्य प्रदेश में तमाम मंदिरों में बनने और बंटने वाले प्रसाद की गुणवत्ता सतत निगरानी और जांच के इंतजाम पुख्ता किए जाएं।

ये खबर भी पढ़ें – कही आप भी तो नहीं खा रहे चर्बी वाला घी? इन 9 तरीकों से करें असली-नकली की पहचान

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October