Principal Cut Student’s Hair: आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में देरी से आने वाली छात्राओं के बाल काट दिए गए।
इतना ही नहीं नाराज प्रिंसिपल ने छात्राओं को धूप में खड़ा रखा और पिटाई भी की।
हालांकि, जैसी ही यह मामला सामने आया, तो कलेक्टर ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया।
प्रिंसिपल ने काटे बाल, धूप में खड़ा कर की पिटाई
आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के बाल काटने का मामला सामने आया है।
घटना अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मदुगुला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है।
इस सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने सुबह प्रार्थना सभा के लिए समय पर नहीं पहुंचने पर लड़कियों को ऐसी सजा दी, जिसके बाद विवाद हो गया।
दरअसल 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा उत्सव के दिन पानी न आने की वजह से 23 छात्राएं स्कूल देरी से आई थी।
जब प्रिंसिपल साई प्रसन्ना को यह पता चला तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और 18 छात्राओं के बाल काट दिए।
प्रिंसिपल पर यह भी आरोप है कि उन्होंने स्टूडेंट्स को स्कूल परिसर में 2 घंटे तक धूप में खड़ा रखा और उनकी पिटाई भी की।
कलेक्टर ने आरोपी प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
मामला प्रकाश में आने के बाद समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बी. श्रीनिवास राव की अगुवाई में इसकी जांच की गई।
प्रारंभिक जांच में प्रिंसिपल पर लगे आरोप को सही पाए गए, जिसके बाद कलेक्टर ने आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी और बालिका विकास अधिकारी के नेतृत्व में की गई जांच के परिणामस्वरूप प्रिंसिपल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
हालांकि, प्रिंसिपल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि छात्राओं के बाल उन्होंने अनुशासन के लिए काटे थे और उन पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
इस पर बाबूराव पडल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बाबूराव पाल ने बताया कि जब वह केजीबीवी का दौरा करने गए थे, तो प्रिंसिपल छुट्टी पर थीं।
फिलहाल इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें – फिर विवादों में तिरुपति मंदिर: गैर हिन्दू कर्मचारियों से बोला TTD- VRS लो या ट्रांसफर कराओ