Homeन्यूजMP: इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर, देपालपुर में व्यापारियों के 12 ठिकानों पर...

MP: इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर, देपालपुर में व्यापारियों के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

IT Raid In MP: मध्य प्रदेश के धार जिले में गुरुवार की सुबह आयकर विभाग ने कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मनावर में व्यापारियों के घर सहित इंदौर, देपालपुर और राजगढ़ में इनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की।

25 से ज्यादा अधिकारी कई वाहनों में सवार होकर मनावर पहुंचे और बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की।

बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी –

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मनावर के सबसे बड़े कॉटन व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जाहिर शेख, पंकज गोधा सहित क्रिकेट सट्टा कारोबारी गोलू पहाड़िया के यहां आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के कालानी नगर में कपास कारोबारी सुरेश मेहता के घर भी आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है।

IT Raid In MP

आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत के बाद आयकर विभाग की टीम अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इनके पास से क्या मिला।

IT Raid In MP: 28 गाड़ियों में पहुंचे थे IT के अधिकारी –

इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने मकानों, दुकानों व पेट्रोल पंप पर एक साथ कार्रवाई की।

इनकम टैक्स के अधिकारी लगभग 28 गाड़ियों में पहुंचे थे।

इनकम टैक्स विभाग द्वारा इन सभी ठिकानों पर सुबह शुरू की गई कार्रवाई अभी भी जारी है।

सुबह इंदौर से टीमें मनावर रवाना हुईं। कुक्षी में भी एक टीम के पहुंचने की सूचना है।

फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

IT Raid In MP

IT Raid In MP: राजगढ़ में चार स्थानों पर इनकम टैक्स रेड –

धार जिले के राजगढ़ में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम द्वारा चार सर्राफा व्यापारियों के यहां एक साथ छापा मारा गया।

इस दौरान व्यापारियों के मोबाइल बंद करवाकर पूछताछ की जा रही थी।

दुकानों में मौजूद व्यापारियों के अलावा अन्य किसी को अंदर नहीं आने दिया गया और विभाग द्वारा शटर गिराकर कार्रवाई की गई।

IT Raid In MP: अलग-अलग टीम कर रही जांच –

IT Raid In MP

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा सुबह करीब 11 बजे मैन चौपाटी स्थित केसर एवं एसवी ज्वलेर्स पर छापा मारा गया।

यहां दुकान मालिक एवं घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल बंद करवाकर कैश से संबंधित पूछताछ की गई।

इन चारों स्थानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा जांच की जा रही।

सर्राफा दुकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने पर दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने इनकार कर दिया और जांच के बाद ही जानकारी देने की बात कही।

ये भी पढ़ें – अबूझमाड़ में नक्सलियों के एंबुश में फंसी DRG-BSF की टीम, एक जवान शहीद

- Advertisement -spot_img