HomeTrending News'बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ', पाकिस्तान का बड़ा आरोप-...

‘बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ’, पाकिस्तान का बड़ा आरोप- ये सब इंडिया कर रहा है

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Balochistan Train Hijack: ‘मंगलवार 11 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक के पीछ भारत का हाथ है।’

ये बड़ा आरोप पाकिस्तान की शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के सलाहकार राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने लगाया है।

राणा ने कहा कि भारत (India) अफगानिस्तान (Afghanistan) के अंदर से इन हमलों को संचालित कर रहा है।

भारत पर लगाए गंभीर आरोप

राणा सनाउल्लाह समाचार एजेंसी डॉन से बातचीत में कहा, ‘अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन हमलों को संचालित कर रहा है।’

जब डॉन के एंकर ने उनसे पूछा, ‘क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है? क्या TTP बलूचों को समर्थन देता है?’

तो इसके जवाब में राणा सनाउल्लाह ने कहा, ‘ये सब इंडिया कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है।

इसके बाद बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है।’

pakistan accuse india, balochistan train hijack, pakistan train hijack, train hijack india connection
Rana Sanaullah

‘अफगानिस्तान में होती है प्लानिंग’

राणा सनाउल्लाह ने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान में बैठकर भारत हर तरह की साजिश रचता है।

पाकिस्तान के दुश्मन सक्रिय हैं और इसमें अब कोई दूसरी राय नहीं है।

यह न तो कोई राजनीतिक मसला है और न ही किसी एजेंडे का हिस्सा, बल्कि एक साजिश है।’

उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘हां, भारत तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) दोनों का समर्थन कर रहा है।’

अफगान सरकार को दी चेतावनी

उन्होंने यह भी दावा किया कि अफगानिस्तान में विद्रोहियों के पास सुरक्षित ठिकाने हैं, जिसकी वजह से उनके हमले बढ़ गए हैं।

तालिबान के सत्ता में आने से पहले उन्हें इतनी छूट नहीं थी, लेकिन अब वे खुलेआम गतिविधियां चला रहे हैं।

राणा सनाउल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमने अफगान सरकार से साफ कह दिया है कि वह इन गतिविधियों को तुरंत रोके, नहीं तो पाकिस्तान खुद कार्रवाई करते हुए उन ठिकानों को निशाना बनाएगा।

214 यात्रियों को बंधक बनाने का दावा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च, 2025) को बलूच आर्मी ने क्वेटा से पेशवार जा रही जाफर एक्सप्रेस को अगवा कर लिया है।

ट्रेन में करीब 500 से यात्री सवार थे। इनमें से 214 यात्रियों को बीएलए ने बंधक बनाने का दावा किया है।

सुरक्षा बलों ने अभी तक 16 विद्रोहियों को मारने का दावा किया है, जबकि बलूचों ने 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों को मारने का दावा किया है।

pakistan accuse india, balochistan train hijack, pakistan train hijack, train hijack india connection
Balochistan Train Hijack

बलूच विद्रोहियों ने सामान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया गया, जबकि पाकिस्तानी सेना के जवानों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ट्रेन को पटरी से उतारने का दावा किया है।

इस वजह से किया गया हमला

बलूच लिबरेशन आर्मी, जो बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है, उसने हमले की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटों का अल्टीमेटम जारी किया है, जिसमें उन बलूच नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की गई है, जिनका अपहरण पाकिस्तानी सेना ने किया है।

pakistan accuse india, balochistan train hijack, pakistan train hijack, train hijack india connection
Shehbaz Sharif

बलूच विद्रोहियों ने अल्टीमेट दिया है कि अगर मांगे पूरी नहीं की जाती हैं, तो बंधकों को मारने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

बलूचों ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना ऑपरेशन शुरू करेगी तो ट्रेन को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img