Air Defence System: पाकिस्तान ने 7 मई, बुधवार रात भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने S-400 (Sudarshan-400) एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया।
इसके जवाब में गुरुवार सुबह भारत ने हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।
यह कार्रवाई भारत की सैन्य शक्ति और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन मानी जा रही है।
पाकिस्तान का हमला और भारत का जवाब
पाकिस्तान ने 7 मई की रात उत्तरी और पश्चिमी भारत के 15 शहरों को निशाना बनाया।
इनमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल थे।
पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, लेकिन भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम की मदद से इन्हें नष्ट कर दिया।
S-400 ने किया मिसाइल हमले को फेल:
दरअसल, भारत ने पहले ही रूस से प्राप्त S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को सीमा पर तैनात कर रखा था।

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत
- S-400 को दुनिया का सबसे बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. रूस के अल्माज-एंटी ने इस मिसाइल सिस्टम को बनाया है।
- S-400 एक मोबाइल लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है।
- इसमें स्टील्थ फाइटर जेट, बमवर्षक, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल और यहां तक कि मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) सहित कई हवाई लक्ष्यों को मार गिराने की क्षमता है।
- इसमें 4 अलग-अलग तरह की मिसाइलें हैं, जो 400 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती हैं।
- S-400 में दो अलग-अलग रडार सिस्टम हैं, जो 600 किलोमीटर की दूरी तक हवाई लक्ष्यों का पता लगा सकते हैं और एक साथ 80 हवाई टारगेट को निशाना बना सकते हैं।
- सिस्टम के एक्टिवेट होने के बाद यह सिग्नल मिलने के 3 मिनट के भीतर फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है. यानी दुश्मन का वार तुरंत नाकाम कर देता है।

S-400 का नाम क्यों रखा सुदर्शन चक्र (Sudarshan Chakra S-400)
- भारतीय वायुसेना ने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 का नाम सुदर्शन चक्र रखा है, क्योंकि ये बेहद ताकतवर हथियार है।
- ये भारत का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है। इस नाम की प्रेरणा श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से ली गई है।
- ये एक ऐसा मिसाइल सिस्टम है, जो हमला होते ही एक्टिव हो जाता है और तुरंत दुश्मन के विमान या फिर मिसाइल को तबाह कर देता है।
- S-400 मिसाइल सिस्टम किसी भी एयर अटैक से बचाने में सक्षम है।
- यह मिसाइल रूस से साल 2018 में खरीदी गई थी।
- इसको खरीदने के लिए करीब पांच अरब डॉलर में डील की गई थी।
- इस डील में भारत ने रूस से पांच यूनिट मिसाइलों की खरीद की और यह मिसाइल इतनी पावरफुल है कि यह एडवांस फाइटर जेट को भी मार गिरा सकती है।

हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम तबाह:
- भारत ने गुरुवार सुबह इजराइली हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया।
- लाहौर, सियालकोट और कराची में पाकिस्तान के रडार और डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया।

पाकिस्तान को भारी नुकसान
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने 25 भारतीय ड्रोन मार गिराए, लेकिन भारत ने इसकी पुष्टि नहीं की।
लाहौर में हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हुए, जबकि मियानवाली में एक नागरिक की मौत हुई।
भारत ने पाकिस्तान के HQ-9 डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया, जिसे चीन से खरीदा गया था।

भारत सरकार का ऑफिशियल बयान
भारत सरकार ने ऑफिशियल बयान जारी करके बताया,
PIB की प्रेस रिलीज में कहा गया है, “आज यानी 8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया।
भारत ने पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से जवाब दिया है।

भारत की स्पष्ट चेतावनी
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहते, लेकिन अगर वे हमला करेंगे, तो हमारा जवाब कड़ा होगा।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत की कार्रवाई सीमित और सोची-समझी थी, लेकिन अगर पाकिस्तान हमला करता है, तो भारत का जवाब कड़ा होगा।
LoC पर तनाव जारी
- पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में मोर्टार और गोलीबारी की।
- बुधवार को हुई फायरिंग में 14 लोगों की मौत हुई।
- पंजाब के फिरोजपुर में BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया।
बता दें कि 6 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।
इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। ये कार्यवाही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के 15 दिन बाद की गई है।