Homeन्यूजस्टेशन पर समोसा-कचौड़ी खाना होगा महंगा, रेलवे ने बढ़ाए 60 चीजों के...

स्टेशन पर समोसा-कचौड़ी खाना होगा महंगा, रेलवे ने बढ़ाए 60 चीजों के दाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Railway Station Food Price: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर तब तक अधूरा है। जब तक वो रेलवे स्टेशन के समोसे कचौड़ी, वेज कटलेट या पोहा न खा ले।

इन सामानों की कीमत भी ज्यादा नहीं होती, इसलिए हर वर्ग का यात्री आसानी से इन्हें खरीद पाता है। मगर अब ऐसा नहीं होगा।

दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों पर मिलने वाले खाने-पीने के समानों के दाम बढ़ा दिए हैं।

जिस वजह से यात्रियों को अब समोसा, कचौड़ी, ब्रेड पकौड़ और ऑमलेट जैसी अन्य चीजों के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

रेलने ने बढ़ाए 60 आइटमों के दाम

आपको जानकार हैरानी होगी कि रेलवे ने 5 या 10 नहीं बल्कि 60 फूड आइट्मस के दाम बढ़ाए है। जिसका बोझ अब रेल यात्रियों की जेब पर पड़ेगा।

Railway Food Price Hike, Railway Food, Railway Station food Price, Railway Station food, station food expensive
Railway Food Price Hike

ये नई रेट लिस्ट अलाकार्ट यानी रेलवे स्टेशन पर बनाकर बेचने वाले आइटमों पर लागू होगी।

इसके अंतर्गत स्टेशन पर अब 16 के बजाय 20 रुपये में दो समोसे मिलेंगे। वहीं कचौड़ी 12 के बजाय 15 रुपये में मिलेगी।

रेलवे द्वारा एक आदेश जारी कर अपने सभी जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम, स्टाल्स में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि कर दी है।

यहां देख खाद्य पदार्थों के नए और पुराने दाम की लिस्ट

Railway Food Price Hike, Railway Food, Railway Station food Price, Railway Station food, station food expensive
Railway Food Price Hike

आसानी से मिलेगा सफर के दौरान गुम हुआ मोबाइल

इससे पहले खबर आई थी कि रेलवे में सफर के दौरान अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए तो उसके मिलने की संभावना अब पहले से ज्यादा होगी।

दरअसल, रेलवे (Indian Railway) ने इसके लिए बीएसएनएल से करार किया है।

इसके बाद रेलवे यात्रियों को सीधे केंद्रीय सीईआइआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने का एक्सेस मिलने लगेगा।

इससे पहले ट्रेनों में गुम मोबाइल शिकायत की सुविधा नहीं थी।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे ने दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर ये पहल की है।

इसके तहत अब गुम हुए मोबाइल फोन की खोज और बरामदगी के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर सीईआइआर पोर्टल का उपयोग किया जाएगा।

what to do if mobile lost in train
what to do if mobile lost in train

ऐसे करें शिकायत दर्ज

अगर ट्रेन यात्रा के दौरान आपका मोबाइल फोन गुम हो गया है तो रेल मदद ऐप या 139 हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

अगर एफआइआर दर्ज नहीं करानी हो, तो यात्री सीईआइआर पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर सकता है।

सीईआइआर पर शिकायत दर्ज करने के बाद, आरपीएफ की जोनल साइबर सेल डिवाइस की जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर उसे ब्लॉक कर देगी।

अगर फोन में नई सिम का उपयोग किया गया हो, तो उसे ट्रैक कर वापसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मोबाइल मिलने पर क्या करें

जब खोया हुआ मोबाइल मिल जाता है, तो उपयोगकर्ता को नजदीकी आरपीएफ पोस्ट पर फोन जमा कराने के लिए कहा जाएगा।

असली मालिक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना फोन प्राप्त कर सकता है।

- Advertisement -spot_img