Indian Railway Special Trains : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें। आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है।
मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब समेत कई स्टेशनों तक के लिए अगस्त से सितंबर के बीच 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इसके अलावा नवंबर तक आधा दर्जन ट्रेनों को विस्तारित किया जाएगा। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
अगस्त-सितंबर में इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
कोटा इंदौर स्पेशल (09804) प्रति मंगलवार दोपहर 2 बजकर 10 बजे पर कोटा से रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में इंदौर-कोटा (09803) ट्रेन प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और बुधवार सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशन पर रहेगा।
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (05219) 28 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन 13.30 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर,आरा,बक्सर, प्रयागराज ,गोविंदपुरी रहेगा।
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (05220) 29 जुलाई 2024 से 01 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन चलेगी।
जो 08.00 बजे आनंद विहार से गोविंदपुरी, प्रयागराज, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, 23.10 बजे सोनपुर, हाजीपुर रुकते हुए देर रात 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (03553) 29 जुलाई से 19 अगस्त के बीच चार ट्रिप चलेगी। ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार को शाम 07:45 बजे आसनसोल से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 02:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (03554) 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 03:15 बजे दानापुर से रवाना होगी।
ट्रेन उसी दिन रात को 09:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। जो चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (09412) 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान चलेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल (09411) 04, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 04.30 बजे चलेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, पनवेल, रत्नागिरी, नांदगांव रोड, और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।
आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (03553) 29 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सोमवार को आसनसोल से 19.45 बजे खुलकर 21.16 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (03554) दानापुर से आसनसोल के लिए 30 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक चलेगी।
प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 03.15 बजे ट्रेन चलेगी जो 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए 09.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर और पटना जंक्शन रहेगा।
अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल (09424) 06, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल (09423) 07, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, पनवेल,रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड,अंकोला, सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी।
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी।
यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे पटना से चलेगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब 2 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलाया जाएगा।
यह ट्रेन पटना से 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल (03236) दानापुर से साहिबगंज के लिए 28 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.15 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (03235) 28 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को साहिबगंज से 15.15 बजे खुलकर 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन पीरपैंती, भागलपुर, सुलतानगंज, किऊल, मोकामा, बाढ़, पटना साहिब, पटना जंक्शन सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल का वारिसलीगंज स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से 2-2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल (03653) 18.47 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी और यहां से 18.49 बजे प्रस्थान करेगी।
मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (03654) 06.40 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी और 02 मिनट के बाद 06.42 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी।
नवंबर तक ये वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी
- डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (09321) 30 नवंबर, 2024 तक
- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (09322) 01 दिसम्बर, 2024 तक
- अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल (09493) 25 अगस्त, 2024 तक
- पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल (09494) 27 अगस्त, 2024 तक
- वलसाड भिवानी साप्ताहिक स्पेशल (09007) 29 अगस्त, 2024 तक
- भिवानी वलसाड साप्ताहिक स्पेशल (09008) 30 अगस्त, 2024 तक
यात्री इन स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या ऑनलाइन माध्यम से www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें – बजट पर चर्चाः राहुल गांधी बोले- मोदी समेत 6 ने देश को चक्रव्यूह में फंसा रखा है