Indian Railway: इंडिगो एयरलाइंस में तकनीकी समस्या के कारण देश भर में उड़ानें प्रभावित होने और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने के बीच, भारतीय रेलवे ने त्वरित राहत देने वाला बड़ा ऐलान किया है।
रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए शताब्दी और राजधानी समेत 37 प्रमुख ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है।

एयरपोर्ट पर मुश्किलों ने रेलवे को किया सक्रिय
इंडिगो एयरलाइंस में आई तकनीकी खराबी के चलते देश के कई बड़े शहरों से उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
जयपुर एयरपोर्ट पर तो विदर्भ की अंडर-19 क्रिकेट टीम भी फंस गई है, जो बीसीसीआई प्रतियोगिता के लिए नागपुर लौटना चाहती थी।

इसके अलावा, राजस्थान के पर्यटन सीजन में आए विदेशी सैलानी भी फ्लाइट रद्द होने से परेशान हैं।
ऐसे में, भीड़ को कम करने और यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा देने के मकसद से रेलवे ने यह कदम उठाया है।
किन ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त सीटें?
रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि यह व्यवस्था अगले सात दिनों के लिए की गई है, हालांकि आवश्यकता पड़ने पर इसे और बढ़ाया भी जा सकता है।
इन अतिरिक्त डिब्बों में सीट की बुकिंग सामान्य प्रक्रिया के तहत ही की जा सकेगी।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, ये 116 अतिरिक्त कोच 37 ट्रेनों में जोड़े गए हैं, जो देश भर में 114 से ज्यादा यात्राएं संचालित करेंगे।
दक्षिणी रेलवे क्षेत्र में सबसे ज्यादा 18 ट्रेनों की क्षमता बढ़ाई गई है।
इनमें उच्च मांग वाले मार्गों पर अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं, जो 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गए हैं।

रेलवे की यह पहल क्यों है महत्वपूर्ण?
यह घटना एक बार फिर देश में परिवहन के विभिन्न साधनों के बीच तालमेल और एक-दूसरे के पूरक होने की अहमियत को रेखांकित करती है।
जब हवाई यातायात बाधित हुआ, तो रेलवे ने बिना देरी किए अपनी क्षमता बढ़ाकर यात्रियों के संकट को कम करने की कोशिश की।


