95 Trains Cancelled: भारतीय रेलवे ने रख-रखाव और अन्य कारणों से विभिन्न राज्यों व शहरों से गुजरने वाली 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
यदि आपने भी यात्रा के लिए ट्रेन में टिकट बुक कर रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर कर लें।
रेलवे द्वारा रद्द की गई इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट और ताजा स्टेटस आप नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर देख सकते हैं।
यदि आपने भी यात्रा के लिए किसी ट्रेन में टिकट बुक की है तो आपको अपने ट्रेन के स्टेटस को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
NTES पर आप ट्रेनों के ताजे अपडेट्स या लाइव लोकेशन को देख सकते हैं।
इस वेबसाइट या ऐप से आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपकी ट्रेन रद्द हुई है या नहीं।
इस जानकारी के आधार पर आप अपनी यात्रा की प्लानिंग को उसी हिसाब से बदल सकते हैं।
95 Trains Cancelled: 3 जनवरी को रेलवे ने रद्द की 95 ट्रेन –
भारतीय रेलवे ने 3 जनवरी को जानकारी दी कि विभिन्न राज्यों और शहरों से गुजरने वाली 95 ट्रेन रद्द रहेंगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विभिन्न रेल मंडलों में चल रहे रेलवे आधुनिकीकरण और रखरखाव संबंधी कार्यों की वजह से ये फैसला किया गया है।
इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
ऐसा इसलिए ताकि स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें पता चले कि उनकी ट्रेन रद्द हो चुकी है और वे परेशानियों का सामना करें।
95 Trains Cancelled: ये ट्रेन की गई रद्द –
- ट्रेन नंबर 14210 – लखनऊ-प्रयागराज संगम
- ट्रेन नंबर 14215 – गंगा गोमती एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 14234 – मनकापुर-प्रयागराज संगम
- ट्रेन नंबर 14101 – प्रयागराज संगम-कानपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 14102 – कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 14209 – प्रयागराज संगम-लखनऊ
- ट्रेन नंबर 11906 – होशियारपुर-आगरा कैंट
- ट्रेन नंबर 12318 – अमृतसर जंक्शन-कोलकाता टर्मिनल
- ट्रेन नंबर 12498 – अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली
- ट्रेन नंबर 04101 – प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज
- ट्रेन नंबर 04102 – कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम
- ट्रेन नंबर 22429 – दिल्ली जं.-पठानकोट
- ट्रेन नंबर 12497 – नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन
- ट्रेन नंबर 14631 – देहरादून-अमृतसर जंक्शन
- ट्रेन नंबर 11905 – आगरा कैंट-होशियारपुर
- ट्रेन नंबर 04652 – अमृतसर जंक्शन-जयनगर
- ट्रेन नंबर 04651 – जयनगर-अमृतसर जंक्शन
- ट्रेन नंबर 04653 – न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर जंक्शन
- ट्रेन नंबर 14603 – सहरसा-अमृतसर जंक्शन
- ट्रेन नंबर 12412 – अमृतसर-चंडीगढ़।
इनके अलावा अन्य कई और भी ट्रेन हैं जिन्हें रद्द किया गया है। आप पूरी लिस्ट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर देख सकते हैं।
आपको सलाह दी जाती है कि सफर करने से पहले एक बार जरूर NTES पर अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।
95 Trains Cancelled: कोहरे की वजह से लेट हैं कई ट्रेन –
भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण रेलवे संचालन प्रभावित होता है।
इस कारण कई ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने में देरी हो जाती है।
हालिया कोहरे के कारण भी कई ट्रेन लेट पहुंच रही हैं। वहीं, रेलवे ने इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ से चलने वाली 6 ट्रेन 16 जनवरी तक कैंसिल, कई के रूट बदले