Homeन्यूज5000 किमी दूर बैठे डॉक्टर ने किया मुंबई में ऑपरेशन, देश की...

5000 किमी दूर बैठे डॉक्टर ने किया मुंबई में ऑपरेशन, देश की पहली क्रॉस-बॉर्डर टेली-सर्जरी सफल

और पढ़ें

Remote Robotic Surgery India: कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई ने भारत की चिकित्सा इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए देश की पहली अंतरराष्ट्रीय रिमोट रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि में मरीज़ मुंबई में थे, जबकि सर्जन 5,000 किलोमीटर दूर शंघाई से ऑपरेशन को नियंत्रित कर रहे थे।

यह सर्जरी अस्पताल के डायरेक्टर–ग्रुप, यूरो-ऑन्कोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी, डॉ. टी. बी. युवराजा द्वारा की गई।

उन्होंने शंघाई से बैठकर मुंबई में दो मरीज़ों पर जटिल ‘रिमोट रेडिकल प्रोस्टेटक्टोमी’ और ‘पार्शियल नेफ्रेक्टोमी’ जैसी यूरोलॉजिकल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

यह भारत में तौमाई® (Toumai®) रिमोट रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का पहला सीमा-पार नैदानिक उपयोग है, जिसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की मंज़ूरी प्राप्त है।

तौमाई® सिस्टम वर्तमान में टेली-सर्जरी के लिए यूएस एफडीए स्टडी द्वारा स्वीकृत एकमात्र रोबोटिक प्लेटफॉर्म है।

हाई-स्पीड और सुरक्षित डेटा ट्रांसमिशन तकनीक की मदद से मात्र 132 मिलीसेकंड की अल्ट्रा-लो बाईडायरेक्शनल लेटेंसी के साथ सर्जरी को वास्तविक समय में नियंत्रित किया गया।

इस न्यूनतम विलंबता ने सर्जिकल उपकरणों की सटीक गति, सुरक्षित विच्छेदन और विश्वसनीय निष्पादन सुनिश्चित किया, जिससे मरीज़ों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ।

डॉ. टी. बी. युवराजा, जिन्होंने अब तक 4,100 से अधिक रोबोटिक सर्जरी की हैं, ने कहा कि रिमोट रोबोटिक सर्जरी उच्च गुणवत्ता वाली सर्जिकल देखभाल को भौगोलिक सीमाओं से मुक्त करने की क्षमता रखती है।

यह उपलब्धि न केवल अस्पताल की तकनीकी विशेषज्ञता को दर्शाती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर मरीज-केंद्रित देखभाल की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अस्पताल के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संतोष शेट्टी ने इसे भारतीय स्वास्थ्य सेवा के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि उन्नत रोबोटिक्स और सुरक्षित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के संयोजन से अब विश्व-स्तरीय सर्जिकल विशेषज्ञता दूरस्थ क्षेत्रों तक भी पहुंचाई जा सकेगी।

मुंबई और शंघाई की मल्टी-डिसिप्लिनरी टीमों के समन्वित प्रयासों से संभव हुई यह ऐतिहासिक सफलता भारत में टेलीसर्जरी के एक नए युग की शुरुआत का संकेत है, जहाँ दूरी अब इलाज में बाधा नहीं बनेगी।

- Advertisement -spot_img