Homeन्यूजइंदौर सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तूफान गाड़ी, 1 की मौत-14 घायल,...

इंदौर सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तूफान गाड़ी, 1 की मौत-14 घायल, प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रहे थे श्रद्धालु

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

kubereshwar dham accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ।

यहां सीहोर के कुबेरेश्वर धाम से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा गुरुवार सुबह करीब 4 बजे इंदौर के कनाड़िया बायपास पर हुआ।

श्रद्धालु खरगोन जिले के रहने वाले थे और सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रहे थे।

उनकी तेज रफ्तार तूफान गाड़ी अचानक एक खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई

टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह कुचल गया।

Pradeep Mishra katha, Indore accident, Khargone devotee accident, Sehore, Kubereshwar Dham, storm car accident
kubereshwar dham accident

मौके पर ही मौत, घायलों में हड़कंप

हादसे में मंटू वर्मा (20) नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मंटू इंदिरा नगर, खरगोन का रहने वाला था और फर्स्ट ईयर का छात्र था।

वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता मुन्नालाल वर्मा के सब्जी के कारोबार में हाथ बंटाता था।

उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है।

स्थानीय लोगों ने बचाई जानें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई

आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गाड़ी की तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही हादसे का कारण हो सकती है।

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये लोग हुए घायल

  1. कीर्ति पति संतोष, निवासी मोतीपुरा, खरगोन
  2. संदीप पुत्र अमरसिंह, निवासी जेतपुरा
  3. गौरव पुत्र बद्रीलाल, निवासी इंदिरा नगर
  4. संतोष मोतीलाल
  5. मोहन सिंह पुत्र सखाराम
  6. बासूबाई पति अनराम
  7. विमला बाई पति शंभु सिंह
  8. मन्नु पुत्र काका वर्मा
  9. कंचन कर्मा
  10. विमला बाई पति सुरेश
  11. भगवती बाई पति बंशीलाल
  12. आकाश पुत्र गोपाल
  13. बसु पति बंशीलाल
  14. सक्कूबाई पति मोहन

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है।

अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ऐसी दुर्घटनाओं को जन्म देती है।

पुलिस ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन इससे एक निर्दोष युवा की जान चली गई, जिसकी कमी परिवार को हमेशा खलेगी।

Pradeep Mishra katha, Indore accident, Khargone devotee accident, Sehore, Kubereshwar Dham, car accident

ये खबर भी पढ़ें-

दुर्घटना या लापरवाही, कुबेरेश्वर धाम में 7 मौतों का जिम्मेदार कौन? जानिए क्या बोले पंडित प्रदीप मिश्रा

- Advertisement -spot_img