Homeन्यूजइंदौर एयरपोर्ट चूहा कांड: डॉक्टर को हटाया, कंपनी पर जुर्माना; कांग्रेस बोली-...

इंदौर एयरपोर्ट चूहा कांड: डॉक्टर को हटाया, कंपनी पर जुर्माना; कांग्रेस बोली- ब्लैकलिस्ट करो एजेंसी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Airport Rat Case: पूरे देश में स्वच्छता का परचम लहराने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

दिलचस्प बात ये है कि ये घटना किसी गली मोहल्ले में नहीं बल्कि इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर हुई, जो देश के टॉप एयरपोर्ट्स में शामिल है।

दरअसल, 23 सितंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री के पैंट में चूहे ने घुसकर काट लिया था, जिसके बाद यात्री को एयरपोर्ट पर बेसिक मेडिकल सुविधाएं भी नहीं मिल पाई थी।

इस घटना के सामने आने के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने कड़ा एक्शन लिया है।

डॉक्टर को हटाया, अस्पताल को नोटिस

इस घटना ने एयरपोर्ट प्रबंधन को हिलाकर रख दिया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

सबसे पहले, मेडिकल रूम में तैनात डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को उनके कर्तव्यों का पालन न करने और यात्री के साथ संवेदनशीलता न बरतने के आरोप में ड्यूटी से हटा दिया गया।

उनके खिलाफ एक नोटिस भी जारी किया गया है।

Indore Airport Rat Case, Indore Airport, Rat Bite Incident, Airport Rat, Indore Airport News, Rat enters passengers pants, Passenger Bitten by Rat, Dr Harshvardhan Singh, Pest Control of India, Airport Cleanliness, Indore Airport Ranking, Arun Modi, Airport Medical Room, Rabies Injection, Tetanus Injection, Airport Director VK Seth,
Indore Airport Rat Case

‘पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंडिया’ पर जुर्माना

दूसरा, एयरपोर्ट की सफाई और कीट नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी ‘पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंडिया’ पर जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक नोटिस भी दिया गया है।

एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने साफ कहा कि अगर भविष्य में सफाई या कीट नियंत्रण में कोई लापरवाही पाई गई या फिर ऐसी कोई घटना दोबारा हुई, तो कंपनी का अनुबंध फौरन कैंसिल कर दिया जाएगा।

साथ ही, एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने वाले ‘अमलतास ग्रुप’ को भी एक कड़ी चेतावनी के साथ नोटिस भेजा गया है।

Indore Airport Rat Case, Indore Airport, Rat Bite Incident, Airport Rat, Indore Airport News, Rat enters passengers pants, Passenger Bitten by Rat, Dr Harshvardhan Singh, Pest Control of India, Airport Cleanliness, Indore Airport Ranking, Arun Modi, Airport Medical Room, Rabies Injection, Tetanus Injection, Airport Director VK Seth,
Indore Airport Rat Case

क्या हुआ था? 

यह घटना 23 सितंबर की है। भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी, जो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, अपनी पत्नी के साथ इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे।

फ्लाइट के समय से पहले ही वे एयरपोर्ट पहुंच गए और ग्राउंड फ्लोर के डिपार्चर हॉल में रिकलाइनर सीट पर आराम करने बैठ गए।

तभी अचानक एक चूहा उनकी पैंट के अंदर घुस गया।

अरुण मोदी घबरा कर उठे और उन्होंने बाहर से ही चूहे को पकड़ने की कोशिश की।

इस कोशिश के दौरान चूहे ने उनके घुटने के पीछे के हिस्से को काट लिया।

अरुण ने जल्दी से अपनी पैंट उतारी और चूहे को पकड़ लिया।

इस शोरगुल को सुनकर एयरपोर्ट का स्टाफ वहां पहुंचा और उन्हें एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में ले गया।

Indore Airport Rat Case, Indore Airport, Rat Bite Incident, Airport Rat, Indore Airport News, Rat enters passengers pants, Passenger Bitten by Rat, Dr Harshvardhan Singh, Pest Control of India, Airport Cleanliness, Indore Airport Ranking, Arun Modi, Airport Medical Room, Rabies Injection, Tetanus Injection, Airport Director VK Seth,

मेडिकल रूम में नया संकट

अरुण मोदी के लिए असली मुसीबत तब शुरू हुई जब वे मेडिकल रूम पहुंचे।

चूहे के काटने के बाद सबसे जरूरी होता है रैबीज (हाइड्रोफोबिया) और टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना।

अरुण ने तुरंत अपने निजी डॉक्टर से फोन पर बात की, जिन्होंने उन्हें तुरंत रैबीज का इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी।

लेकिन हैरानी की बात यह थी कि इंदौर एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में रैबीज का इंजेक्शन ही उपलब्ध नहीं था।

अरुण ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि कम से कम एक प्रिस्क्रिप्शन (दवा की पर्ची) लिखकर दे दें ताकि वे बेंगलुरु पहुंचकर वहां इंजेक्शन लगवा सकें। डॉक्टर ने यह पर्ची लिखकर दे दी।

इसके बाद जब अरुण ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाने का आग्रह किया तो शुरू में स्टाफ ने यह बताया कि वह इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है।

अरुण की नाराजगी और एयरपोर्ट मैनेजर के हस्तक्षेप के बाद ही मेडिकल स्टाफ ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया।

Indore Airport Rat Case, Indore Airport, Rat Bite Incident, Airport Rat, Indore Airport News, Rat enters passengers pants, Passenger Bitten by Rat, Dr Harshvardhan Singh, Pest Control of India, Airport Cleanliness, Indore Airport Ranking, Arun Modi, Airport Medical Room, Rabies Injection, Tetanus Injection, Airport Director VK Seth,

पुरानी समस्या, नया विवाद

यह पहली बार नहीं है जब इंदौर एयरपोर्ट पर चूहों और गंदगी की शिकायतें सामने आई हैं।

इससे पहले भी कई यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर, खासकर फूड काउंटर्स के आस-पास, चूहों के दौड़ते देखे जाने की शिकायत की है।

कुछ यात्रियों ने तो इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

मच्छर, तिलचट्टे और आवारा कुत्तों की मौजूदगी की भी शिकायतें हो चुकी हैं।

हैरानी की बात यह है कि यह घटना उस समय हुई जब एयरपोर्ट पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा चल रहा था।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस घटना ने राजनीतिक स्तर पर भी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है।

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अमित चौरसिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे ‘स्वच्छ इंदौर’ की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने मांग की कि लापरवाही बरतने वाली सफाई एजेंसी को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए।

इंदौर एयरपोर्ट की घटना एक चेतावनी की तरह है जो देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों के प्रबंधन के लिए एक सबक है

- Advertisement -spot_img