Homeन्यूजइंदौर एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा...

इंदौर एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

और पढ़ें

Bomb Threat To Indore Airport: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

यह धमकी एयरपोर्ट के ई-मेल आईडी पर दी गई है जिसके लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया है।

ई-मेल आने के बाद से ही बीड़ीएस सहित सभी सुरक्षा एजेंसी को सतर्क कर दिया गया था।

बीडीएस को मिली सूचना के बाद पूरा दस्ता मौके पर पहुंचा और उसने एयरपोर्ट के कोने-कोने की चेकिंग की।

इससे पहले इंदौर, भोपाल सहित देश के 50 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

धमकी मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ई-मेल के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारी ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धमकी देने की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज कराई है।

Bomb Threat To Indore Airport: ऑफिशियल मेल पर आई धमकी – 

Bomb Threat To Indore Airport

डीसीपी विनोद मीना के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर एयरपोर्ट को मेल आईडी “generalshiva@rediffmail” से एक अज्ञात मेल आया।

इस मेल के अंदर लिखा हुआ था कि ‘हमने दुनिया के ताकतवर देशों से पंगा लिया है। उन्हें हम परेशान कर चुके हैं। अब ना तुम भाग सकते हो ना बच सकते हो। अब गेम शुरू हो गया है।’

इस मेल के मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत अपनी सभी सुरक्षा एजेंसियों को एयरपोर्ट पहुंचने को कहा।

वहीं सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के अंदर मौजूद सीआईएसएफ ने भी अपनी सुरक्षा को बढ़ा दिया था।

मौके पर बम स्क्वॉड के अधिकारियों ने बारीकी से तलाशी ली। जांच के दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

हालांकि, एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेस्टमेंट कमेटी ने मैनुअल चेकिंग बढ़ा दी है।

Bomb Threat To Indore Airport: 4 बार आ चुकी हैं धमकियां – 

 

इससे पहले 12 जून 2024 को एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी [email protected] पर सुबह 10.26 मिनट पर BOMB विषय पर मेल आईडी [email protected] से मेल मिला।

इसमें Patrick द्वारा एयरपोर्ट पर बम लगाने की धमकी दी गई थी जिसमें किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया था।

इसके बाद 29 अप्रैल 2024 को सुबह 9.30 बजे प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी [email protected] से मेल किया गया था।

इसमें लिखा था कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं। इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा।

18 मई 2024 को मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Bomb Threat To Indore Airport: भोपाल सहित अन्य जगह आए थे धमकी भरे ई-मेल – 

 

18 मई 2024: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

शिकायत के आधार पर CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की।

वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई।

जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली।

29 अप्रैल 2024: इस दिन सुबह 9.30 बजे प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी [email protected] om से मेल किया गया।

उसमें लिखा है कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं।

इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा।

ई-मेल में विमान ओर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

इस मामले में TERRORIZERS111 ने जिम्मेदारी लेने की बात थी।

12 मई 2024: 12 मई को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली थी।

यह भी पढ़ें – महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन मास्टर को मिली चिट्ठी

- Advertisement -spot_img