Australian Women Cricketer Molested: इंदौर में चल रहे ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है।
शहर में मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ गुरुवार सुबह छेड़छाड़ की गई।
घटना तब हुई जब दोनों खिलाड़ी अपने होटल रेडिसन ब्लू से पास के एक कैफे (‘द नेबरहुड’) की ओर पैदल जा रही थीं।
इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनका पीछा किया और उनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
#News | According to multiple reports, two Australian cricketers, competing at the ongoing Women’s World Cup, were allegedly stalked and molested in Indore.
The players had stepped out of their hotel and were going to a nearby cafe when the incident happened. The accused has… pic.twitter.com/Dk8y1S3OvV
— The Bridge (@the_bridge_in) October 25, 2025
खिलाड़ियों की सतर्कता और पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद, दोनों खिलाड़ियों ने घबराहट में अपने टीम सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा और अपनी लाइव लोकेशन शेयर की।
यह प्रोटोकॉल उन इमरजेंसी स्थितियों के लिए है जब कोई व्यक्ति पीछा कर रहा हो या पकड़ने की कोशिश कर रहा हो।
सिमंस ने तुरंत टीम के एक अन्य सदस्य सुमित चंद्रा से संपर्क करके खिलाड़ियों को सुरक्षित वापस होटल पहुंचाने का प्रबंध किया।
सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने मामले की FIR दर्ज की।

CCTV से पहचान, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
इससे आरोपी की पहचान खजराना इलाके के रहने वाले अकील के रूप में हुई।
पुलिस ने शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस घटना के बाद, पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने नाराजगी जताते हुए इंटेलिजेंस विंग को भी फटकार लगाई है।

टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं।
होटल से स्टेडियम तक आने-जाने के रास्ते पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने इसकी जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दी है।
Breaking!
Two Australian women cricketers were stalked & molested in Indore, Madhya Pradesh
As per reports, they were heading out to a cafe when the molester touched them inappropriately & rode off
Imagine the condition of Women safety in MP
— Veena Jain (@Vtxt21) October 25, 2025
जीतू पटवारी ने साधा निशाना
इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए।
VIDEO | Two Australian women cricketers, taking part in the ICC Women’s Cricket World Cup, were allegedly stalked, and one of them was molested by a motorcycle-borne man in Madhya Pradesh’s Indore. Madhya Pradesh Congress president Jitu Patwari (@jitupatwari) says, “The incident… pic.twitter.com/4KnX8yQwTK
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2025
#Indore में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़! सिरफिरे द्वारा खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ गया!
ये वही #इंदौर है, जिसकी कानून-व्यवस्था को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री के रूप में @DrMohanYadav51 खुद देखते हैं!
देश के सबसे स्वच्छ शहर में फैलाई, इस गंदगी… pic.twitter.com/TetHMNlZMk
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 25, 2025
देश के सम्मान का मामला, सख्त सजा मिले- कैलाश विजयवर्गीय
इस मामले में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का तीखा बयान सामने आया है।
उन्होंने इस कृत्य को “देश की गरिमा और भारत की संस्कृति पर कलंक” बताया है।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि “यदि यह घटना सही है तो यह बेहद शर्मनाक और दुखद है। यह सिर्फ किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं, बल्कि भारत की छवि पर गहरी चोट है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी हमारे देश की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी को उदाहरण बनने जैसी सजा दी जाएगी।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “जब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हमारे देश की धरती पर आते हैं, तो उनकी सुरक्षा और सम्मान हमारी पूरी जिम्मेदारी है।
विजयवर्गीय ने इंदौर पुलिस और प्रशासन से तत्काल और निष्पक्ष जांच के निर्देश देने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से “अतिथि देवो भवः” की भावना वाला देश रहा है, और ऐसी घटनाएं हमारी सभ्यता और संस्कृति पर गहरा आघात करती हैं।
आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मैच
इस बीच, इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज, शुक्रवार 25 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप का आखिरी मैच खेला जाएगा।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।


