Homeन्यूजइंदौर गोली कांड: आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, मुंहबोले भाई...

इंदौर गोली कांड: आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, मुंहबोले भाई ने कहा- कैंडल मार्च करेंगे

और पढ़ें

Indore Goli Kand: मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह मर्डर केस में इंदौर पुलिस ने आरोपी आशु यादव, भाई मुकुल और प्रेमिका स्वास्ति राय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।

दरअसल, भावना सिंह उर्फ तनु की हत्या का आरोपित आशु यादव भाई मुकुल व प्रेमिका स्वास्ति सहित फरार हैं।

पुलिस जब उनकी तलाश में दतिया पहुंची तो उसका परिवार भी नदारद था।

पुलिस को उनकी विदेश भागने की आशंका है, इसलिए तीनों का लुक आउट नोटिस जारी किया जा रहा है।

शराब पार्टी में लगी थी गोली

20 मार्च को आर-सेक्टर महालक्ष्मी नगर में भावना सिंह उर्फ तनु राजपूत को गोली मार दी गई थी, जिसके अगले दिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक ग्वालियर निवासी भावना को महालक्ष्मी नगर में शराब पार्टी के दौरान गोली लगी थी।

उसे पार्टी में आशु यादव (दतिया) व उसके भाई मुकुल व प्रेमिका स्वास्ति ने बुलाया था।

Girl dies due to bullet injury, Indore Gun Fire, Indore Crime News
Girl dies due to bullet injury

10 साल पहले हुई थी शादी

भावना की दस साल पूर्व शादी भी हो चुकी है।

पति से अलग होने के बाद रेत कारोबारी से दोस्ती कर ली।

पुलिस ने आशु की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ की।

ब्वॉयफ्रेंड ने दिया ये बयान

इधर पुलिस को भावना के ब्वॉयफ्रेंड ने बताया कि वह उसे आशु के घर छोड़कर गया था। स्वास्ति ने पार्टी के लिए बुलाया था। वह लेने भी गया, लेकिन कोई नहीं मिला।

वहीं, कल पुलिस ने भावना सिंह के मुंह बोले भाईयोंं के बयान लिए। भाइयों ने पुलिस से पूछा है कि आरोपी कब तक पकड़े जाएंगे।

Indore Murder Case, Indore goli kand, bhavna singh goli kand, bhavna singh murder,
bhavna singh goli kand

मुंहबोले भाई ने कहा- न्याय के लिए कैंडल मार्च करेंगे

जानकारी के मुताबिक रविवार को भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर, कृष्णकांत चौहान और कुछ दोस्त लसूड़ियां थाने पहुंचे और टीआई तारेश सोनी से बातचीत की।

पंकज ठाकुर के अनुसार हम दो घंटे तक थाने में रहे। हमारा बयान दर्ज कराया गया।

पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बस बार-बार यही कह रही है कि आरोपियों को पकड़ने टीमें लगी हैं।

अस्थि विसर्जन के बाद हम आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालकर प्रोटेस्ट करेंगे।

सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे

हत्या के बाद आरोपी निपानिया में कार छोड़कर रेडिसन चौराहे से बस में देवास, उज्जैन पहुंचे, फिर कैब से भोपाल गए और वहां से ट्रेन से कहीं और गए।

आरोपियों ने जहां कार छोड़ी वहां के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

तीनों एक-एक कर कार से निकले, युवती पिछली सीट से निकली।

इसके बाद एक युवक ने कार की अच्छे से जांच की, फिर एक ने किसी को फोन लगाया।

एक बुलेट आई और एक को बैठाकर ले गई।

Indore Murder Case, Indore goli kand, bhavna singh goli kand, bhavna singh murder,
bhavna singh goli kand

इसके बाद स्वास्ति और उसका साथी पैदल-पैदल उसी दिशा में चले गए, जहां से बुलेट आई थी।

बाकी दोनों युवक-युवती भी उसी गली में पैदल-पैदल जाते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह रास्ता तुलसी नगर होते हुए महालक्ष्मी नगर जाता है।

पुलिस बुलेट वाले का पता नहीं लगा पाई है।

भावना को दूर से मारी थी गोली

पुलिस जांच में पता चला है कि भावना को दूर से गोली मारी गई थी, जो कि सीधी जाकर भावना की आंख के नीचे लगी।

गोली पास से चलाई जाती तो शरीर पर जलने के निशान होते, लेकिन भावना के चेहरे पर ऐसा निशान नहीं मिला।

Girl dies due to bullet injury, Indore Gun Fire, Indore Crime News
यहीं पर मारी थी गोली

यूपी और राजस्थान में भी तलाश जारी

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार पुलिस की चार टीमें आरोपियों आशु यादव उसके भाई मुकुल यादव और स्वास्ति राय की तलाश में जुटी है।

टीमें एमपी के अलावा यूपी और राजस्थान में भी उन्हें तलाश रही है।

टीमें दतिया पहुंची तो आरोपियों के घरों पर ताला मिला। उनका परिवार भी गायब हो गया है।

उनके विदेश भागने की संभावना के चलते लुक आउट सर्कुलर जारी कराया है, ताकि वह देश छोड़कर न भाग सकें।

- Advertisement -spot_img