Homeन्यूजइंदौर में घर में आग लगने से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की...

इंदौर में घर में आग लगने से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत, बेटी को बचाने की कोशिश में गई जान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pravesh Agarwal death: इंदौर के लसूडिया इलाके में गुरुवार तड़के एक भीषण आग की घटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सफल बिजनेसमैन प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई।

यह घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच उनके घर पर हुई।

बेटी को बचाने आग में कूदे थे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद प्रवेश अग्रवाल ने अपने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन अपनी बड़ी बेटी को बचाने के लिए वापस आग में कूदे, जहाँ वे गंभीर रूप से झुलस गए और दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई।

आग लगने के कारणों पर अभी भी है असमंजस

घटना स्थल के बारे में जानकारी देते हुए लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में एक मंदिर था, जहाँ एक अखंड दीपक जल रहा था।

पुलिस का मानना है कि इस दीपक के कारण आग लगी हो सकती है।

वहीं, प्रवेश अग्रवाल के एक करीबी सहयोगी शैलेष गर्ग का दावा है कि आग एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

घटना की सही वजह का पता लगाने के लिए जाँच जारी है।

परिवार के सदस्य अस्पताल में, बेटी की हालत गंभीर

आग लगने पर प्रवेश अग्रवाल ने सबसे पहले अपनी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके बाद जब उन्हें पता चला कि उनकी बड़ी बेटी सौम्या अभी भी अंदर है, तो वे उसे बचाने के लिए वापस धुएं और आग से भरे घर में घुस गए।

उन्होंने सौम्या को बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान खुद गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनकी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा सुरक्षित हैं। हालाँकि, 14 साल की बड़ी बेटी सौम्या की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

कौन थे प्रवेश अग्रवाल?

प्रवेश अग्रवाल एक जाने-माने बिजनेसमैन थे और ‘सौम्या मोटर्स’ नामक एक कार शोरूम के मालिक थे।

उनका महाराष्ट्र और गुजरात में भी ऑटोमोबाइल व्यवसाय था।

राजनीतिक रूप से, वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे और ‘नर्मदा सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत थे।

उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का करीबी माना जाता था।

हाल ही में, उन्होंने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

- Advertisement -spot_img