Homeन्यूजइंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का डिमोशन, महिला से इंस्टाग्राम चैटिंग...

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का डिमोशन, महिला से इंस्टाग्राम चैटिंग मामले में मिली सजा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dancing Cop Ranjit Demotion: इंदौर के मशहूर “डांसिंग कॉप ऑफ इंडिया” के नाम से जाने जाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पर विभागीय कार्रवाई हुई है।

उन्हें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से डिमोशन देकर वापस आरक्षक (कांस्टेबल) बना दिया गया है।

यह कार्रवाई एक महिला द्वारा अश्लील चैटिंग के आरोपों की जांच के बाद की गई है।

विवाद क्या था?

मुंबई की एक महिला ने रंजीत सिंह पर इंस्टाग्राम पर अश्लील चैट करने और उन्हें इंदौर आकर मिलने के लिए कहने के आरोप लगाए थे।

इस शिकायत के बाद पुलिस विभाग ने रंजीत को ड्यूटी से हटाकर लाइन में सेवा देने भेज दिया था और मामले की जांच शुरू की थी।

जांच रिपोर्ट आने के बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने उन्हें यह सजा सुनाई।

Dancing cop, Ranjit Singh, Indore Police, demotion, traffic police, Dancing Cop of India, Instagram chatting case, Madhya Pradesh Police, constable, head constable, police department action.

रंजीत सिंह की सफाई?

रंजीत सिंह ने इस मामले में कहा है कि उस महिला ने खुद उन्हें कई मैसेज किए और इंदौर आकर वीडियो बनाने की बात कही।

उनका आरोप है कि महिला फेमस होने के लिए ऐसा कर रही है और उसने चैट के कई हिस्से डिलीट कर दिए हैं।

हालांकि, विभागीय जांच में उन्हें दोषी पाया गया और कार्रवाई की गई।

कौन हैं रंजीत सिंह?

रंजीत सिंह इंदौर ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक हैं जो अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में मशहूर हैं।

उन्हें “डांसिंग कॉप ऑफ इंडिया”, “सिंघम” और “रोबोट कॉप” जैसे नामों से जाना जाता है।

वह माइकल जैक्सन के मूनवॉक जैसे डांस मूव्स से ट्रैफिक संभालते हैं और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स उनके इस अंदाज के दीवाने हैं।

Dancing cop, Ranjit Singh, Indore Police, demotion, traffic police, Dancing Cop of India, Instagram chatting case, Madhya Pradesh Police, constable, head constable, police department action.

कैसे बनी पहचान?

रंजीत सिंह ने 25 साल की नौकरी में डांस के जरिए ट्रैफिक जागरूकता फैलाने का अनोखा तरीका ईजाद किया।

उनके पिता भी पुलिस विभाग में थे और बचपन से ही उन्हें पुलिस बनने और डांस करने का शौक था।

4 जून 1999 को क्राइम ब्रांच से शुरुआत करने वाले रंजीत ने ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया।

पहले भी मिल चुकी है सजा

रंजीत सिंह यह पहली बार नहीं है जब उन पर विभागीय कार्रवाई हुई है।

इससे पहले भी ड्यूटी के दौरान डांस करने और सेलिब्रिटीज के साथ वीडियो बनाने पर उन्हें नोटिस और फटकार मिल चुकी है।

पूर्व डीआईजी संतोष सिंह ने छप्पन दुकान पर ड्यूटी छोड़कर डांस करने पर उन्हें सजा भी दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjeet Singh (@thecop146)

मिल चुके हैं कई सम्मान

रंजीत सिंह को अब तक 150 से ज्यादा अवार्ड और सम्मान मिल चुके हैं।

जून 2022 में दिल्ली में केरल के राज्यपाल ने उन्हें भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया था।

उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

एक गर्भवती महिला की मदद करने पर पहली बार उन्हें सम्मानित किया गया था। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम भी उनके साथ डांस कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रंजीत सिंह के लाखों फॉलोअर्स हैं।

उनकी लोकप्रियता इतनी है कि विदेशों में भी लोग उन्हें जानते हैं।

वह सड़क पर बुजुर्गों और बच्चों की मदद करने, गरीबों की सहायता करने के लिए भी जाने जाते हैं।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज ने भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjeet Singh (@thecop146)

क्या होगा आगे?

इस डिमोशन के बाद रंजीत सिंह का पूरा करियर दांव पर लग गया है।

25 साल की सेवा और 150 से ज्यादा अवार्ड्स के बाद यह उनके लिए एक बड़ा झटका है।

पुलिस विभाग ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है, यानी उनकी मुख्य ट्रैफिक ड्यूटी छीन ली गई है।

अब देखना है कि क्या डांसिंग कॉप इस विवाद से उबर पाएंगे और फिर से अपनी अनोखी ड्यूटी पर लौट पाएंगे।

- Advertisement -spot_img