Homeन्यूजइंदौर-देवास जाम विवाद: NHAI ने विवादित बयान वाली वकील को हटाया, कहा...

इंदौर-देवास जाम विवाद: NHAI ने विवादित बयान वाली वकील को हटाया, कहा था-“लोग बिना काम के जल्दी निकलते हैं”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

NHAI Removed Lawyer: इंदौर-देवास बायपास पर लगातार जाम और यातायात व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

इस दौरान एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने अपनी वकील अनीता शर्मा को केस से हटा दिया, जिन्होंने पहले विवादित बयान देते हुए कहा था कि

“लोग बिना काम के इतनी जल्दी क्यों निकलते हैं? जाम तो लगेगा ही।”

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान एनएचएआई ने अचानक अपना वकील बदल दिया और दिल्ली की एमवी किनी फर्म के वकील को नियुक्त किया।

हाईकोर्ट ने नए वकील को अगली सुनवाई में शारीरिक रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।

NHAI Removed Lawyer, NHAI removed controversial lawyer, NHAI, controversial statement of lawyer, Indore-Dewas bypass jam, Indore-Dewas bypass, High Court, traffic jam,
NHAI Removed Lawyer

हाईकोर्ट ने नई याचिका खारिज की, कंपनी को जवाब देने का समय दिया

इस मामले में पहले से ही एडवोकेट तनिष्क पटेल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है।

हाल ही में सीनियर एडवोकेट गिरीश पटवर्धन ने एक नई जनहित याचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने यह कहकर खारिज कर दिया कि

“जब पहले से ही इस मामले पर सुनवाई हो रही है, तो नई याचिकाओं की जरूरत नहीं है।”

madhya pradesh, Indore Dewas bypass traffic, Indore Dewas traffic jam, NHAI notice to lawyer, Indore Devas bypass traffic jam, High Court, hearing on traffic jam, NHAI lawyer, NHAI lawyer controversy, Dewas bypass congestion issue, Bypass jam, flyover, service road
NHAI Issued Notice to Own Lawyer

इसके अलावा, बायपास पर फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी डीजी बाहिलकर कोर्ट में अपना जवाब पेश नहीं कर पाई।

हाईकोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देते हुए 23 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।

एनएचएआई का दावा: “जाम में मौतों की खबर भ्रामक”

इससे पहले, अर्जुन बरोदा क्षेत्र में जाम के कारण तीन लोगों की मौत की खबरें आई थीं।

लेकिन एनएचएआई ने जांच के बाद इन खबरों को गलत बताया है। प्राधिकरण का कहना है कि –

  • एक व्यक्ति की मौत शाजापुर से इंदौर आते समय हुई थी, जिसका जाम से कोई संबंध नहीं है।

  • दूसरी घटना लसूड़िया क्षेत्र की है, जो बायपास जाम से असंबंधित है।

एनएचएआई ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूत्रों से जानकारी लेने की अपील की है।

NHAI Removed Lawyer, NHAI removed controversial lawyer, NHAI, controversial statement of lawyer, Indore-Dewas bypass jam, Indore-Dewas bypass, High Court, traffic jam,
NHAI Removed Lawyer

एनएचएआई ने ट्रैफिक सुधारने का दावा किया

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश बांझल ने बताया कि अर्जुन बरोदा क्षेत्र में डायवर्जन मार्ग की मरम्मत पूरी हो चुकी है और अब यातायात सामान्य है।

उन्होंने कहा कि बायपास पर वाहनों की आवाजाही अब सुगम हो गई है और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि “हमने खुद जाम की समस्या को महसूस किया है” और एनएचएआई को इसका समाधान करने के निर्देश दिए थे।

Indore-Dewas traffic jam, NHAI negligence, Highway deaths due to traffic, Oxygen shortage in traffic,
Indore-Dewas traffic jam

आगे की कार्रवाई:

  • अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।

  • एनएचएआई और कंस्ट्रक्शन कंपनी को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा।

  • हाईकोर्ट ने फिलहाल डायवर्जन व्यवस्था जारी रखने का आदेश दिया है।

इस मामले में जनता और अधिकारियों की नजरें अब 23 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें बायपास जाम का स्थायी समाधान ढूंढने की उम्मीद की जा रही है।

- Advertisement -spot_img