Murder Over Spitting Controversy: इंदौर में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
एक ताजा मामले में पान खाकर थूकने को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया।
शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक ढाबा संचालक और उसके साथियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पान थूकने की बात से विवाद
घटना रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे की है।
नंदानगर निवासी शुभम जाट और उसके छोटे भाई लेखराज जाट मेघदूत गार्डन के पास “राजा राम मिनी ढाबा” चलाते थे।

रात में ढाबा बंद करने के बाद दोनों भाई और उनका दोस्त बंटी घर लौट रहे थे।
तभी रास्ते में तीन शराबी युवक – जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार – उनसे टकराए।
आरोपियों ने लेखराज के पैर के पास थूक दिया, जिस पर लेखराज ने उन्हें टोका। बात बढ़ी और हाथापाई शुरू हो गई।
इसी दौरान तीनों आरोपियों ने चाकू निकालकर लेखराज को सीने में वार कर दिया, जबकि शुभम और बंटी के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।
लेखराज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक के नंबर से पकड़े गए आरोपी
हमले के बाद तीनों आरोपी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे।
हालांकि, पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सोमवार तड़के उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित परिवार की दर्दभरी कहानी
लेखराज के पिता रमेश जाटव ने बताया कि उनके बेटे ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी और हाल ही में उनकी छोटी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी।
परिवार पहले से ही दुखी था, और अब यह हादसा उनके लिए बड़ा झटका है।
पुलिस की कार्रवाई और सवाल
विजयनगर पुलिस ने हत्या और हमले का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि क्या इंदौर में अपराधियों का डर खत्म हो गया है?
शहर में चौक-चौराहों पर पुलिस चेकिंग के बावजूद बदमाश धारदार हथियार लेकर घूम रहे हैं और मामूली झगड़ों में जान ले रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। क्या पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगा पाएगी?