Indore Doctor Murder Case: इंदौर डॉक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आरोपी वकील कोर्ट में सरेंडर करने वाला है, तो पुलिस ने कोर्ट के बाहर घेराबंदी कर दी।
लेकिन, आरोपी ने विग हटा रखा था और बदले हुए हुलिए के कारण वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।
फिलहाल कोर्ट ने आरोपी वकील नौ जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
दूसरी ओर पुलिस अभी भी फरार शूटर हुल्ला की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की घेराबंदी, विग हटाकर दिया चकमा
इंदौर में डॉ. सुनील साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपी वकील संतोष शर्मा ने चतुराई से पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को नौ जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
राजेंद्र नगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट के बाहर घेराबंदी करके बैठी थी।
लेकिन, आरोपी ने अपना हुलिया बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दी।
पुलिस के अनुसार उनके पास संतोष का एक पुराना फोटो था, जिसमें उसने विग लगाया हुआ था।
लेकिन, वारदात के बाद से ही उसने विग पहनना बंद कर दिया था।
संतोष ने वारदात के बाद अपना विग उतार दिया और हुलिया बदल लिया, इस कारण पुलिस उसे पहचान नहीं पाई।
उसने अपने मोबाइल को अपने साथी वकील मनोज सुमन के पास छोड़कर उसे उज्जैन में अलग-अलग लोकेशन से ऑपरेट करवाया, ताकि पुलिस को लगे कि वह उज्जैन में ही है।
बता दें वकील संतोष शर्मा का डॉक्टर की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था, दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
केस में अब तक पत्नी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और एक फरार है।
पत्नी से था अफेयर, अलीगढ़ से हायर किए शूटर
27 दिसंबर को इंदौर के कुंदन नगर में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने डॉ. साहू की पत्नी सोनाली, उज्जैन निवासी वकील मनोज सुमन, अलीगढ़ निवासी वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव और शूटर संग्राम सिंह को गिरफ्तार किया था।
मनोज सुमन और प्रकाश यादव इस हत्याकांड के मास्टर माइंड वकील संतोष शर्मा के दोस्त थे।
इन्हीं की मदद से संतोष शर्मा ने अलीगढ़ से डेढ़ लाख रुपये में दो शूटर हायर किए थे।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि संतोष शर्मा और सोनाली के बीच अवैध संबंध थे।
डॉ. साहू को इन संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
इस वजह से सोनाली ने संतोष के साथ मिलकर डॉ. साहू को ठिकाने लगाने की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक पत्नी और संतोष करीब चार माह से डॉक्टर को मारने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने शूटर संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 40 हजार रुपये मिले हैं।
दूसरा शूटर “हुल्ला” उर्फ हुल्लन अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।