Homeन्यूजइंदौर में ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला सरगना जेल में बैठकर चल...

इंदौर में ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला सरगना जेल में बैठकर चल रही थी ड्रग्स की सप्लाई चेन

और पढ़ें

Indore Drug Trafficking: ड्रग्स की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए इंदौर पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है।

ड्रग्स तस्करी के लिए अब किराये की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

गिरोह के सदस्य पहले गाड़ियां किराये पर लेते हैं और मालिक का भरोसा जीतने के बाद इनका उपयोग ड्रग्स सप्लाई में करते हैं।

इस रणनीति से पकड़े जाने पर सबसे पहले शक गाड़ी मालिक पर जाता है, जबकि तस्कर छुपने का समय हासिल कर लेते हैं।

ड्रग्स तस्करी में किराये की गाड़ियों का इस्तेमाल

क्राइम ब्रांच ने रविवार को मोहसिन मंसूरी और शहबाज नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

इनके पास से 102 ग्राम एमडी ड्रग, 1 किलो 46 ग्राम चरस, और 3 किलो 882 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।

इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 12 लाख रुपये है।

दोनों आरोपियों पर पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

ड्रग्स तस्करी के लिए गिरोह महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था, ताकि शक न हो।

आरोपी गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें नई पहचान देते थे।

पुलिस ने खुलासा किया है कि ये गाड़ियां फाइनेंस कराकर बेच दी जाती थीं।

वहीं कई मामलों में गाड़ियों की नंबर प्लेट तक बदल दी जाती थी।

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब सिर्फ पेडलर्स ही नहीं बल्कि पूरे ड्रग्स नेटवर्क को नष्ट करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

जेल में बैठकर ऑपरेशन चला रहे तस्कर

इस नेटवर्क की मुख्य सरगना एक महिला है, जिसने दो शादियां की हैं।

वह अपने बच्चों को ड्रग्स सप्लाई के काम में लगाती है।

पुलिस के अनुसार महिला अपने जेल में बंद पति से बच्चों के माध्यम से संपर्क करती और खरीदारों की जानकारी जुटाती थी। इ

स गिरोह का एक और प्रमुख सदस्य गोलू, जो गुजरात की जेल में बंद है और वहीं से नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।

उसने इंदौर में अपने सहयोगियों को ड्रग्स की डिलीवरी करने भेजा था।

पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है, जो गोलू के लिए काम करती थी।

पुलिस ने दावा किया है कि इंदौर में आने वाली 80% ड्रग्स की सप्लाई इसी गिरोह द्वारा की जा रही थी।

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए पूरे नेटवर्क को नष्ट करने की मुहिम शुरू की है।

पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध व्यापार पर बड़ा प्रहार साबित हो रही है।

- Advertisement -spot_img