Homeन्यूजहत्या के आरोपी के भाई और 'भाऊ' गैंग के गुर्गों में भिड़ंत,...

हत्या के आरोपी के भाई और ‘भाऊ’ गैंग के गुर्गों में भिड़ंत, जमकर चले लात-घूंसे और डंडें

और पढ़ें

Indore Gang War: इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।

यह संघर्ष एक हत्या के आरोपी के भाई और ‘भाऊ’ गैंग के गुर्गों के बीच हुआ, जिसमें लात-घूंसे और डंडों का इस्तेमाल किया गया।

घटना के दौरान हमला करने आए युवक सामने वाले पक्ष से दबाव में आकर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले।

इसके बाद ‘भाऊ’ गैंग से जुड़े लोगों ने बाइक में तोड़फोड़ कर दी और थाने पहुंचकर मारपीट का केस दर्ज करवा दिया।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प साफ देखी जा सकती है।

भाऊगैंग और धनगर गुट में टकराव

जानकारी के अनुसार, राम नगर बड़ी भमोरी निवासी आकाश म्हसे (30) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर विशाल धनगर, अंकित और लक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

आकाश के अनुसार, वह जय मां भवानी मंदिर के पास खड़ा था, तभी आरोपी बाइक से वहां पहुंचे और उसे गालियां देते हुए मारपीट करने लगे।

शोर सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले।

आरोपी विशाल धनगर दो साल पहले हीरानगर थाना क्षेत्र में हुई निखिल (टोपी) नामक युवक की हत्या के मामले में जेल में बंद रोहित धनगर और सुमित धनगर का छोटा भाई है।

वहीं, आकाश म्हसे भी आपराधिक प्रवृत्ति का है और ‘भाऊ’ गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

इलाके में उसका भी खासा दबदबा है और वह आए दिन लोगों से विवाद करता रहता है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

पहले विशाल धनगर अपने साथियों के साथ आकाश और उसके साथियों से मारपीट करता नजर आ रहा है।

लेकिन, कुछ ही देर में आकाश के साथी भारी पड़ जाते हैं और विशाल व उसके साथी उल्टे पैर भागते दिखते हैं।

इसके बाद आकाश और उसके साथी विशाल की बाइक में पत्थर मारकर तोड़फोड़ करते नजर आते हैं।

मारपीट के बाद जब आकाश अपनी शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा, तो विशाल धनगर ने उसे फोन कर धमकाया।

उसने आकाश को गालियां दीं और आमने-सामने मिलने की चुनौती दी। दोनों के बीच फोन पर जमकर विवाद हुआ।

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस झगड़े के पीछे की असली वजह क्या है।

- Advertisement -spot_img