Indore Gangrape Case: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में देवास के नगर निगम वार्ड पार्षद का पति और भाजपा नेता इरफान अली, इंदौर में स्क्रैप व्यापारी सलीम तेली सहित पांच लोगों पर एक युवती के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं, इन सभी पर महिला ने अश्लील फिल्म दिखाकर कपड़े उतरवाकर नंगा नचाने और मना करने पर बेल्ट से पीटने का भी आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि 11 जून 2024 को पांचों आरोपियों ने उसका अपहरण कर अरविंदो अस्पताल के पास बने गोदाम में अप्राकृतिक संबंध बनाने जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
इंदौर पुलिस ने सोमवार की रात को युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि खुद को पीड़ित बता रही महिला बीते तीन महीने से इन पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही थी।
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर में एक महिला ने स्क्रैप व्यापारी सहित पांच लोगों पर रेप का संगीन आरोप लगाया है।
महिला के मुताबिक, उसके साथ यह घटना करीब तीन महीने पहले हुई थी और वह एफआईआर कराने के लिए परेशान थी।
सोमवार देर रात एक 1 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ वायरल हुई कांग्रेस नेता की फोटो, भड़के Sidhu Moose Wala के फैंस
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, महिला (34 साल) ने शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले में सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – पति ने नहीं बनाया पोहा तो फांसी के फंदे पर झूल गई पत्नी
Indore Gangrape Case: पीड़िता ने सुनाई है यह कहानी –
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 11 जून 2014 को कनाड़िया में फ्लैट देखने के लिए भटक रही थी।
इसी दौरान उसकी स्कूटी के सामने एक थार कार अचानक आकर रुक गई।
इसमें से देवास के नगर निगम वार्ड पार्षद का पति और भाजपा नेता इरफान अली ने उतरकर उसे जबरन कार में बिठाने की कोशिश की।
महिला ने विरोध किया, तो इरफान अली कहने लगा कि सलीम भाई तुझको 10 से 12 लाख रुपये देंगे। चल कार में बैठ जा।
महिला ने मना किया ही था कि इसी बीच कार में पीछे बैठा सलीम तेली बोला कि सड़क पर ही इसके कपड़े फाड़ दो। उसके बाद ही गाड़ी बैठेगी।
सलीम तेली इस दौरान महिला को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था जिससे वह काफी डर गई थी।
इसी बीच, गाड़ी में से सलीम बारिक उतरा और उसने महिला को जबरन गाड़ी के अंदर बैठा लिया।
उसके बाद सफेद रंग की एक और कार आई जिसमें से शहजाद नाम का लड़का उतरा। उसने महिला को गंदी-गंदी गालियां देते हुए पीटने लगा।
देवास के वार्ड पार्षद के पति समेत पांच लोगों पर इंदौर में गैंगरेप का केस दर्ज, बिना कपड़ों के नचाया…..
न्याय की गुहार करने वाली एक महिला की शिकायत के बाद इंदौर के पुलिस थाना कनाडिया में सामूहिक दुष्कर्म को लेकर FIR दर्ज….
महामहिम राष्ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी की महिलाओं पर…
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 3, 2024
Indore Gangrape Case: अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए की जबरदस्ती –
उसके बाद वह महिला को सभी आरोपी जबरदस्ती अरविंदो अस्पताल के पास बने गोदाम में लेकर गए।
आरोपी जिस समय महिला को गोदाम में लेकर गए थे, उस समय वहां कोई नहीं था।
पांचों ने कमरे में तेज आवाज में टीवी चालू कर दिया जिससे महिला की आवाज बाहर ना जा सके।
उसके बाद सलीम ने बेल्ट निकालते हुए महिला को धमकाया कि नाच नहीं तो बेल्ट से मारूंगा।
उसके आधे घंटे बाद सभी उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगे।
महिला ने जब इस सबका विरोध किया, तो उसे आरोपियों ने बेल्ट से बहुत मारा जिससे उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था।
यह भी पढ़ें – JAH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC फटा, एक मरीज की मौत
Indore Gangrape Case: टीवी की तेज आवाज में दब गई मदद की पुकार –
पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि वह मदद के लिए चिल्ला रही थी, जिससे किसी के कानों में तो उसकी आवाज पहुंच जाए, लेकिन टीवी की तेज आवाज की वजह से कोई नहीं सुन पाया।
सलीम तेली सहित पांचों आरोपियों ने महिला के साथ बहुत गलत काम किया। उसके बाद उसे एआर10 ब्रिज पर छोड़ दिया।
इसके बाद वह वहां से अपनी बहन के यहां पहुंची थी।
इस घटना के बाद से वह बीते तीन महीने से शिकायत के लिए भटक रही थी। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने तक की धमकी दी थी।
Indore Gangrape Case: एक आरोपी ने लगाया था महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप –
इनमें से कुछ आरोपियों ने पहले भी महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था।
महिला ने 2019 में एक आरोपी के साथ शादी भी की थी, लेकिन बाद में लाखों रुपये लेकर तलाक ले लिया था।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी पक्ष की तरफ से भी शिकायती आवेदन दिए गए थे, उन आवेदनों के आधार पर भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने रेप की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Indore Gangrape Case: एक आरोपी द्वारा मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल –
इस मामले में एक आरोपी, इरफान अली देवास नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद का पति है।
इरफान ने कुछ महीने पहले नगर निगम के उपायुक्त पुनीत शुक्ला के केबिन में घुसकर मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें – बालिका आश्रम में फैली बीमारी से बच्ची की मौत, 10 बीमार; पहुंची डॉक्टरों की टीम
गोटमार मेलाः कैसे शुरू हुआ परंपरा के नाम पर ये खूनी खेल, कई लोग गंवा चुके हैं जान