Garbage Issue In Colony: इंदौर। धार रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
जिससे नाराज रहवासियों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
कॉलोनीवासियों ने ‘जागो सरपंच जागो’ के नारे लगाए।
साथ ही प्रशासन से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी की।
सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, सफाई का दावा झूठा
इंदौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में कई दिनों से सफाई नहीं हुई है।
गंदगी बढ़ने के चलते सड़कों पर ड्रैनेज का गंदा पानी बह रहा है।
इस समस्या के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, वहीं बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
रहवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार पंचायत और स्थानीय प्रशासन को शिकायतें कीं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम हो चुकी हैं।
गंदगी के कारण मक्खी-मच्छर बढ़ रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासी अजय शर्मा ने बताया कि हमने कई बार पंचायत को सूचित किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
मजबूर होकर हमें सड़कों पर उतरना पड़ा है।
प्रदर्शन के दौरान सरपंच और रहवासियों के बीच बहस
प्रदर्शन के दौरान सरपंच सोहराब पटेल मौके पर पहुंचे और सफाई को लेकर सफाई दी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं और रोज सफाई करवाई जाती है।
हालांकि, रहवासियों ने उनके इस दावे को झूठा करार दिया।
प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा किअगर रोज सफाई होती, तो हम आज प्रदर्शन करने को मजबूर नहीं होते।
प्रदर्शनकारियों ने सबूत के तौर पर कॉलोनी की गंदगी और कूड़े के ढेर की तस्वीरें दिखाईं और कहा कि सरपंच झूठ बोल रहे हैं।
रहवासियों की मांग, नियमित हो सफाई व्यवस्था
रहवासियों ने पंचायत और नगर निगम से मांग की है कि ग्रीन पार्क कॉलोनी में नियमित सफाई की जाए और ड्रैनेज की मरम्मत करवाई जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और जिला प्रशासन से इस मामले की शिकायत करेंगे।
फिलहाल, रहवासियों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया है और सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या को कितनी जल्दी हल करता है या फिर रहवासियों को एक और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।