Homeन्यूजजेल से रिहा हुए चिंटू चौकसे, इस शर्त पर मिली जमानत: कहा-...

जेल से रिहा हुए चिंटू चौकसे, इस शर्त पर मिली जमानत: कहा- अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chintu Chouksey Released From Jail: भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके साथियों को शुक्रवार शाम कोर्ट से जमानत मिली।

इसके बाद शनिवार 26 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे अपने साथियों के साथ सेंट्रल जेल से बाहर आए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

चिंटू चौकसे ने कहा- यहां अंधेरी नगरी चौपट राजा

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि ये झूठा केस था। आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पूरा शहर देखेगा।

धाराओं को लेकर चौकसे ने कहा कि यहां अंधेरी नगरी चौपट राजा है।

ईश्वर ने हमें लड़ने की शक्ति दी है। अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

Chintu chouksey, Chintu Choukse released from jail, Chintu Choukse gets bail, Indore Central Jail,
Chintu Chouksey got bail

जेल से बाहर आते ही हुआ स्वागत

चिंटू चौकसे के बाहर आने की जानकारी मिलने पर जेल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

चिंटू चौकसे के बाहर आते ही उनका स्वागत किया गया।

इस शर्त पर मिली जमानत

कोर्ट ने गवाहों को ना धमकाने और जांच में सहयोग करने की शर्त पर चिंटू चौकसे को जमानत दी है।

शुक्रवार शाम को कोर्ट ने ये आदेश जारी किया था।

एडवोकेट संतोष शर्मा ने जमानत के लिए आवेदन लगाए थे।

एडवोकेट शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सेशन जज अयाज मोहम्मद के समक्ष जमानत आवेदनों पर सुनवाई हुई।

इसमें तीनों की जमानत के लिए तर्क रखे गए।

शाम को कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर जमानत का आदेश जारी किया।

Chintu chouksey, Chintu Choukse released from jail, Chintu Choukse gets bail, Indore Central Jail,
Chintu Chouksey got bail

पानी टैंकर को लेकर हुआ था विवाद

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के वार्ड में पानी के टैंकर को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था. इसमें बड़े शामिल हो गए।

इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी।

बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक ने चौकसे सहित 9 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Chintu Choukse, Kapil Pathak, Indore News, Indore beating video, Congress leader Chintu Chouksey, BJP worker,
Kapil Pathak

रविवार को हुए थे गिरफ्तार

पुलिस ने 20 अप्रैल रविवार को चिंटू, उनके भाई ईशान, भतीजे रोहन, सुभाष यादव, ड्राइवर रवि प्रजापत के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इनमें से चिंटू, रवि और सुभाष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता जेल में चिंटू से मिलने भी गए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

- Advertisement -spot_img