Homeन्यूजPahalgam Terror Attack: इंदौर के सुशील नाथेनियल की मौत, धर्म क्रिश्चियन बताया...

Pahalgam Terror Attack: इंदौर के सुशील नाथेनियल की मौत, धर्म क्रिश्चियन बताया तो चला दी गोलियां

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Sushil Nathaniel Died in Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले सुशील नाथेनियल की भी मौत हो गई है।

आतंकवादियों ने पहले उन्हें घुटनों पर बैठने और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया।

जब उन्होंने अपना धर्म क्रिश्चियन बताया तो गोलियां चला दीं।

इस हमले में उनकी बेटी भी घायल हो गई, जिसके पैर में गोली लगी है।

इंदौर की दो महिलाएं भी इस हमले में बाल-बाल बचीं।

सुशील का शव आज शाम तक इंदौर पहुंच सकता है।

कौन हैं सुशील नथानियल?

सुशील नथानियल
उम्र- 58 साल
अभिनंदन नगर MR10 इंदौर
वर्तमान में रीजनल मेनेजर LIC Alirajpur के पद पर पदस्थ थे।

Indore Sushil Nathaniel Died in Attack
Indore Sushil Nathaniel Died in Attack

जेनिफर- पति सुशील नथानियल
उम्र- 54 साल
शासकीय शिक्षिका इंदौर

आकांक्षा- पिता सुशील नथानियल
उम्र- 35 साल
सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में मेनेजर के पद पर हैं।
इनके पैर में गोली लगी है और कश्मीर में इलाज चल रहा है।

गोल्डी पिता सुशील नथानियल
उम्र- 25 साल

पत्नी का जन्मदिन मनाने गए थे कश्मीर

सुशील का पैतृक गांव जोबट है, करीबन 30 साल पहले इंदौर में शिफ्ट हो गए थे।

सुशील मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे।

जानकारी के मुताबिक सुशील चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए थे।

पत्नी को बचाने के लिए खुद आए आगे

जैसी ही आतंकियों ने हमला किया सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया और खुद आतंकियों के सामने चले गए।

Indore Sushil Nathaniel Died in Attack
Sushil Nathaniel family

घुटनों पर बैठाया, कलमा पढ़ने को कहा

सुशील की भाभी जैम्मा नथानियल ने बताया कि रात 9:30 बजे जेनिफर (सुशील की पत्नी) का फोन आया था।

उन्होंने बताया कि उन्हें घुटनों के बल बिठाया और कलमा पढ़ने के लिए कहा गया, जब उन्होंने अपना धर्म ईसाई बताया, तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बेटी के पैर में गोली लगी है, वहीं बेटा और पत्नी ठीक है।

परिवार ने मांगा इंसाफ

सुशील के मौत की खबर मिलते ही अलीराजपुर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की बात कही है।

वहीं संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर ने भी पाकिस्तान पर हमले की मांग की है।

इंदौर कलेक्टर का बयान

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, “…आज, मैं उनके निवास पर गया।

हमने परिवार को आश्वासन दिया है कि हम जम्मू-कश्मीर के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि मृतक के पार्थिव शरीर को बिना किसी परेशानी के यहां लाया जा सके…रिश्तेदार को मामूली चोटें आई हैं…”

15 मिनिट पहले निकला था महू का परिवार

महू किशनगंज क्षेत्र के निवासी सुमित शर्मा भी जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। घटना के 15 मिनिट पहले ही वो घाटी से नीचे उतर आए थे।

कारोबारी सुमित शर्मा ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि वहां से तीन किमी दूर हम लोग रुके हुए हैं।

जो भी लोग ऊपर गए थे, सभी को श्रीनगर भेज दिया गया है। सारे होटल खाली करा लिए गए हैं।

मोहन यादव ने की निंदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायराना और अमानवीय कृत्य है।

इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है। आतंकियों को इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।

जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सियासत शुरू हो गई है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर सवाल उठाए है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा, और अब पहलगाम! देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में हैं,

लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?

ये खबर भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack: देखें हमले के शिकार लोगों की पूरी लिस्ट, इस राज्य के सबसे ज्यादा लोग मारे गए

कश्मीर टूरिज्म को बड़ा झटका: आतंकी हमले के बाद लोगों ने कैंसिल किए सारे प्लान, करोड़ों का नुकसान

लेफ्टिनेंट विनय के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोईं पत्नी हिमांशी, तस्वीरें देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

“सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी थी, लेकिन मैं उन्हें सुरक्षित नहीं भेज पाया”, पहलगाम हमले पर बोले CM उमर अब्दुल्ला

29 अप्रैल तक नहीं छोड़ा भारत तो पाकिस्तानियों को मिलेगी ये बड़ी सजा, जेल के साथ-साथ लाखों का जुर्माना

पकड़े गए अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी भाई-बहन: कराची में हुआ था जन्म, जानें पूरा मामला

कश्मीर के 48 टूरिस्ट प्लेस बंद, सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, देखें पूरी लिस्ट

- Advertisement -spot_img