Indore Sushil Nathaniel Died in Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले सुशील नाथेनियल की भी मौत हो गई है।
आतंकवादियों ने पहले उन्हें घुटनों पर बैठने और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया।
जब उन्होंने अपना धर्म क्रिश्चियन बताया तो गोलियां चला दीं।
इस हमले में उनकी बेटी भी घायल हो गई, जिसके पैर में गोली लगी है।
इंदौर की दो महिलाएं भी इस हमले में बाल-बाल बचीं।
सुशील का शव आज शाम तक इंदौर पहुंच सकता है।
कौन हैं सुशील नथानियल?
सुशील नथानियल
उम्र- 58 साल
अभिनंदन नगर MR10 इंदौर
वर्तमान में रीजनल मेनेजर LIC Alirajpur के पद पर पदस्थ थे।

जेनिफर- पति सुशील नथानियल
उम्र- 54 साल
शासकीय शिक्षिका इंदौर
आकांक्षा- पिता सुशील नथानियल
उम्र- 35 साल
सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में मेनेजर के पद पर हैं।
इनके पैर में गोली लगी है और कश्मीर में इलाज चल रहा है।
गोल्डी पिता सुशील नथानियल
उम्र- 25 साल
पत्नी का जन्मदिन मनाने गए थे कश्मीर
सुशील का पैतृक गांव जोबट है, करीबन 30 साल पहले इंदौर में शिफ्ट हो गए थे।
सुशील मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक सुशील चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए थे।
पत्नी को बचाने के लिए खुद आए आगे
जैसी ही आतंकियों ने हमला किया सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया और खुद आतंकियों के सामने चले गए।

घुटनों पर बैठाया, कलमा पढ़ने को कहा
सुशील की भाभी जैम्मा नथानियल ने बताया कि रात 9:30 बजे जेनिफर (सुशील की पत्नी) का फोन आया था।
उन्होंने बताया कि उन्हें घुटनों के बल बिठाया और कलमा पढ़ने के लिए कहा गया, जब उन्होंने अपना धर्म ईसाई बताया, तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बेटी के पैर में गोली लगी है, वहीं बेटा और पत्नी ठीक है।
परिवार ने मांगा इंसाफ
सुशील के मौत की खबर मिलते ही अलीराजपुर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की बात कही है।
वहीं संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर ने भी पाकिस्तान पर हमले की मांग की है।
#WATCH | Madhya Pradesh | A resident of Indore, Sushil Nathaniel, killed in #PahalgamTerroristAttack. His daughter Akanksha injured in the incident.
His sister-in-law, Jemma says, “We got the information of this incident by his son, Austin. We were completely unaware of this… pic.twitter.com/LhCSo9vtXG
— ANI (@ANI) April 23, 2025
इंदौर कलेक्टर का बयान
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, “…आज, मैं उनके निवास पर गया।
हमने परिवार को आश्वासन दिया है कि हम जम्मू-कश्मीर के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि मृतक के पार्थिव शरीर को बिना किसी परेशानी के यहां लाया जा सके…रिश्तेदार को मामूली चोटें आई हैं…”
#WATCH | Madhya Pradesh | A resident of Indore, Sushil Nathaniel, killed in #PahalgamTerroristAttack. His daughter Akanksha injured in the incident.
Indore Collector Asheesh Singh says, “…Today, I visited his residence. We have assured the family that we are in contact with… pic.twitter.com/2ODBvZJ67J
— ANI (@ANI) April 23, 2025
15 मिनिट पहले निकला था महू का परिवार
महू किशनगंज क्षेत्र के निवासी सुमित शर्मा भी जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। घटना के 15 मिनिट पहले ही वो घाटी से नीचे उतर आए थे।
कारोबारी सुमित शर्मा ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि वहां से तीन किमी दूर हम लोग रुके हुए हैं।
जो भी लोग ऊपर गए थे, सभी को श्रीनगर भेज दिया गया है। सारे होटल खाली करा लिए गए हैं।
मोहन यादव ने की निंदा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायराना और अमानवीय कृत्य है।
इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है। आतंकियों को इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 22, 2025
जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सियासत शुरू हो गई है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर सवाल उठाए है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा, और अब पहलगाम! देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में हैं,
लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?
पठानकोट,
ऊरी, पुलवामा,
और अब पहलगाम!देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में हैं, लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?#Pahalgam#NSA | #AjitDoval#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/1vNrfRAgji
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 23, 2025