Indore Love Jihad Case: इंदौर में सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हिंदू युवती से लव जिहाद का मामला सामने आया है।
आरोपी ने युवती से रूम किराए पर दिलाने के नाम पर दोस्ती की फिर उसके वीडियो बनाकर लव जिहाद का शिकार बनाया।
इसके बाद उसे उसकी सहेलियों की दोस्ती अपने दोस्तों से कराने का कहकर मारपीट करने लगा।
जैसे ही हिंदू संगठनों को ये खबर लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया।
हिंदू जागरण मंच के लोगों के साथ पहुंचीं थाने
21 जनवरी को एक युवती हिंदू जागरण मंच के विजय कलखोर, कन्नू मिश्रा, भारत अग्रवाल, मानसिंह राजावत, राहुल मालवीय, रमेश शर्मा, देवी सिंह ठाकुर, दिनेश अंजना, पुष्पेंद्र ठाकुर, पंकज विश्वकर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंची थी।
युवती ने लिखित शिकायत में रानीपुरा स्थिति अनमोल क्रिएशन शॉप के मालिक सोहेल पर गंभीर आरोप लगाए।
युवती ने बताया कि सोहेल ने रूम किराए पर दिलाने के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाई और उसके पहले से ही लव जिहाद में फंसी पूजा नाम की लड़की के फ्लैट पर रुकने की व्यवस्था करवाई।
दोस्ती होने पर सोहेल ने मौका पाकर लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर दैहिक शोषण करने लगा।
इसके अलावा सोहेल उसके साथ आए दिन मारपीट भी करता था।
‘हिंदू सहेलियों की दोस्ती मेरे दोस्तों से करा’
सोहेल युवती को धमकाता था कि तेरी हिंदू सहेलियों की दोस्ती और रिलेशनशिप मेरे मुस्लिम दोस्तों से करवा।
इतना ही नहीं सोहेल ने सालभर तक मुझे अपने घरवालों से मिलने भी नहीं दिया और न बात करने दी।
लड़की ये आरोप भी लगाया कि सोहेल और उसके साथी हिंदू लड़कियों को टारगेट करते हैं और उन्हें नशे का आदी बनाकर उनका शारीरिक शोषण करते है।
पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
मान सिंह राजावत के अनुसार मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बलात्कार की गंभीर धाराओं में आरोपी सोहेल पर केस दर्ज किया है।
अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
संगठन का कहना है कि एक षडयंत्र के तहत हिंदू बहन-बेटियों को टारगेट कर लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है, जो कि भविष्य के लिए बड़ा खतरा है।