MLA Mahendra Hardia: इंदौर नगर निगम की फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई विवादों में घिर गई है।
भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया ने अतिक्रमण हटाने पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन पर ही खरी-खोटी सुनाई और कहा कि अब मैं यहां बैठा हूं, आओ कार्रवाई करके दिखाओ।
विधायक और एसडीएम की तीखी बहस फिलहाल चर्चा में है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘मैं बैठा हूं, अब कार्रवाई करके दिखाओ’
इंदौर में बुधवार को जंजीरावाला चौराहा से मालवा मिल के बीच अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।
दूसरी इस कार्रवाई को लेकर इंदौर 5 से विधायक महेंद्र हार्डिया और एसडीएम प्रदीप सोनी के बीच तीखी बहस हो गई।
फिलहाल, विधायक की इस तीखी प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले तो विधायक ने एसडीएम को फोन पर बात न करने को लेकर नाराजगी जताई, फिर कहा तुम कलेक्टर से बड़े हो गए हो?
मेरी कलेक्टर से बात हो गई थी, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कार्रवाई करने की।
इस पर एसडीएम ने कहा जोनल से जहां निशान लगाए थे, उन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
इसके बाद विधायक ने कहा कौन है जेडओ? बुलाओ उसको… जूते मारेंगे।
पूरे शहर में अवैध निर्माण है, सबको हटा दोगे क्या?
मैं बैठा हूं यहां, आकर तोड़ें अब दुकानें, मैं देखता हूं कौन तोड़ता है।
अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, अफसरों पर भड़के MLA
यह मामला नगर निगम की फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त मुहिम का हिस्सा था, जिसमें कई दुकानों को हटाया गया।
इसी को लेकर विधायक महेंद्र हार्डिया अफसरों पर भड़क गए।
दरअसल नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार शाम को जंजीरवाला-मालवा मिल रोड पर कार्रवाई शुरू की।
सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में यह प्रयास असफल रहा।
स दौरान वार्ड पार्षद नंदकिशोर (नंदू) पहाड़िया ने अपनी दुकानों को बचाने के लिए विधायक महेंद्र हार्डिया को बुला लिया।
इस दौरान विधायक मौके पर पहुंचे और एसडीएम प्रदीप सोनी से फोन पर बात कर नाराजगी जताई।
विधायक ने निगम की कार्रवाई को बताया ‘सिलेक्टिव’
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एसडीएम प्रदीप सोनी के नेतृत्व में शाम 4 बजे शुरू हुई।
प्रशासन ने फुटपाथ पर बने शेड और दुकानों को हटाना शुरू किया, जिससे यातायात बाधित हो रहा था।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटा दिया।
वहीं विधायक हार्डिया ने अतिक्रमण विरोधी इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिलेक्टिव कार्रवाई है।
फुटपाथ पर कब्जा है, तो निशान लगाकर जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम खुद अतिक्रमण हटवाएंगे, लेकिन फुटपाथ के नाम पर दुकानों के अंदर तक तोड़फोड़ की जा रही थी।
पूरे शहर में अवैध निर्माण हुए हैं, क्या सभी को हटाया जाएगा?
वहीं विधायक ने एसडीएम के व्यवहार की शिकायत कलेक्टर से करने की बात भी कही।