Dubai Minister Invited To Visit Indore: इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने तुर्की में आयोजित वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
इस दौरान उन्होंने दुबई के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की।
इंदौर सांसद ने मंत्री शेख नह्यान बिन मुबारक अल नह्यान को इंदौर में निवेश करने का न्योता दिया।
इस्तांबुल में वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट
तुर्की के इस्तांबुल में वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट आयोजन किया गया था, जहां भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने किया।
उन्होंने दुबई के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शेख नह्यान बिन मुबारक अल नह्यान से मुलाकात की और इंदौर आने का निमंत्रण दिया।
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के स्टार्टअप ईकोसिस्टम, इंदौर के आसपास चल रहे विकास कार्यों और कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही दुबई के कैबिनेट मंत्री से इंदौर में निवेश के लिए दुबई से प्रतिनिधिमंडल भेजने का अनुरोध किया।
इंदौर में निवेश के लिए एक दल भेजे जाएंगे
दुबई के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शेख नह्यान बिन मुबारक अल नह्यान ने कहा कि वे इंदौर के बारे में काफी कुछ जानते हैं।
जल्द ही वह इंदौर में निवेश के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को भेजेंगे।
शंकर लालवानी ने दुबई के कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद दिया और कहा कि दुबई एक्सपो के दौरान इंदौर के 30 से ज्यादा स्टार्टअप को उन्होंने मदद की थी और उनमें से कई स्टार्टअप को यहां से ऑर्डर भी मिले।
वे अब कई खाड़ी देशों के साथ काम कर रहे हैं।
वहीं सांसद शंकर लालवानी ने दुबई में रह रहे इंदौर सहित भारतीय लोगों से मुलाकात भी की।
इस मौके पर चंद्रशेखर भाटिया सहित अन्य लोग शंकर लालवानी के साथ मौजूद थे।
इससे पहले एयरपोर्ट पर दुबई में रह रहे इंदौर सहित प्रदेश के लोगों ने अगवानी की।
ये खबर भी पढ़ें – पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह को भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया ये संदेश