Homeन्यूजदुकानदारों की मनमानी के खिलाफ इंदौर निगम की कार्रवाई, मेघदूत पार्क के...

दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ इंदौर निगम की कार्रवाई, मेघदूत पार्क के बाहर से हटाई गई अवैध दुकानें

और पढ़ें

Illegal Shops Removal: इंदौर नगर निगम ने दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

निगमायुक्त के निर्देश पर मेघदूत पार्क के बाहर फिर से लगी अवैध दुकानों को (Illegal Shops Removal) जेसीबी से हटाया गया।

पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई दौरान दुकानदारों ने हंगामा किया, लेकिन उनका विरोध नाकाम रहा।

निगम की कार्रवाई, दुकानदारों का विरोध बेअसर

इंदौर शहर में मेघदूत पार्क के बाहर चाट-चौपाटी की दुकानें हटाने के बाद भी दुकानदार बार-बार वहीं दुकानें लगाकर मनमानी कर रहे थे।

नगर निगम ने पहले भी कई बार समझाइश दी, लेकिन दुकानदार चेतावनी के बावजूद दुकानें लगाने से बाज नहीं आए।

मंगलवार सुबह एक बार फिर दुकानदारों ने मेघदूत पार्क के बाहर सड़क पर दुकानें लगा लीं।

सूचना मिलते ही निगम का रिमूवल अमला मौके पर पहुंचा और सभी दुकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया।

निगम उपायुक्त लता अग्रवाल और बबलू कल्याणे के नेतृत्व में पहुंचे रिमूवल अमले ने दुकानदारों को समझाइश दी।

लेकिन, उनकी जिद के चलते जेसीबी से दुकानों को तोड़ना पड़ा।

यह कार्रवाई मेघदूत पार्क के सामने और होटल मेरियट के पीछे सुयश विहार मार्ग पर की गई।

इस दौरान दुकानदारों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस बल और सैकड़ों निगमकर्मियों की मौजूदगी में उनका विरोध नाकाम रहा।

निगमायुक्त की चेतावनी के बावजूद नहीं माने दुकानदार

जोन-8 के जोनल अधिकारी जुगल किशोर वारपुते ने बताया कि निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मेघदूत पार्क के बाहर चाट-चौपाटी की दुकानें नहीं लगेंगी।

इस क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है।

दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान आवंटित किया जाएगा, लेकिन वे बार-बार नियम तोड़ रहे थे।

जोनल अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी यदि दुकानदार यहां दुकानें लगाने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेघदूत पार्क और आसपास के क्षेत्र में किसी भी अवैध दुकान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img