Homeन्यूजपुराने विवाद में मटन कारोबारी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने दो आरोपियों...

पुराने विवाद में मटन कारोबारी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

और पढ़ें

Murder Case: इंदौर शहर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

रोबोट चौराहे पर एक मटन कारोबारी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खूनी रंजिश में मटन कारोबारी की दर्दनाक मौत

पुलिस के अनुसार घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है।

मृतक की पहचान नीलेश के रूप में हुई है, जो रोबोट चौराहे के पास मटन की दुकान संचालित करता था।

बताया जा रहा है कि नीलेश और मुख्य आरोपी दीपक के बीच एक सप्ताह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी।

इसी विवाद का बदला लेने के लिए दीपक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

इंदौर में मटन दुकानदार की निर्मम हत्या
इंदौर में मटन दुकानदार की निर्मम हत्या

पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना शुक्रवार रात की है, जब नीलेश अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था।

तभी पहले से घात लगाए बैठे दीपक और उसके साथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पत्थरों से नीलेश का सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी दीपक और उसके साथी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इंदौर क्राइम की ये खबर भी पढ़ें –

ढाई साल से फरार हथियार तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार

तीन साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

आरोपी मो. जुबेर (निवासी शामली, यूपी) लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था।

अब पुलिस उससे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ढाई साल में उसने और किन अपराधों को अंजाम दिया और किन गैंग्स से उसके संबंध रहे।

डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक साल 2022 में इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राऊ गोल चौराहे पर अवैध हथियारों की तस्करी होने वाली है।

इस पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए मानपुर की ओर भाग गया।

इसके बाद खलघाट बेरियर पर पुलिस ने उन्हें दोबारा रोकने की कोशिश की।

लेकिन, बदमाश पुलिस की नाकाबंदी और बैरिकेड्स को टक्कर मारकर वहां से भी फरार हो गया।

दिल्ली से पकड़ा गया कुख्यात हथियार तस्कर
दिल्ली से पकड़ा गया कुख्यात हथियार तस्कर

हथियार तस्करी का बड़ा नेटवर्क, पुलिस की पूछताछ जारी

सनावद थाना क्षेत्र के खुदगांव इलाके में घने जंगल से बदमाश की कार मिली थी।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 40 पिस्टल, 36 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

इस बड़ी बरामदगी के बाद पुलिस ने मो. तालीम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मो. जुबेर फरार हो गया था।

क्राइम ब्रांच ने लगातार जुबेर की तलाश जारी रखी और परसों उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

जुबेर ने स्वीकार किया है कि वह बड़वानी और बुरहानपुर जिले के सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदता था और उन्हें यूपी, हरियाणा और दिल्ली की कई गैंग्स को सप्लाई करता था।

क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि फरारी के दौरान उसने और कौन-कौन से अपराध किए, किन लोगों से संपर्क में रहा और हथियार तस्करी जारी रखी या नहीं।

- Advertisement -spot_img