Indore No Car Day: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार को ‘नो कार डे’ का आयोजन किया गया।
इस दौरान शहर के शीर्ष अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने निजी कारों का परित्याग कर साइकिल, स्कूटी और इलेक्ट्रिक वाहन चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग का संदेश दिया।
हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस ने इस आयोजन को ‘इवेंट बाजी’ बताते हुए शहर की टूटी सड़कों और गड्ढों को ठीक करने पर पहले ध्यान देने की मांग की।
कलेक्टर से महापौर तक ने की साइकिल और ई-व्हीकल की सवारी
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने ‘नो कार डे’ के अवसर पर अपने निवास से कार्यालय तक का सफर ई-व्हीकल (इलेक्ट्रिक स्कूटर) से तय किया।
उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को भी साथ बैठाकर हेलमेट पहनकर वाहन चलाया।
कलेक्टर ने बताया कि लगभग दो-तीन साल बाद उन्होंने स्कूटी चलाई है और यह अनुभव अच्छा रहा।
साथ ही, उन्होंने रास्ते में सड़कों के कामकाज का अवलोकन भी किया।
#कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने नो-कार डे पर दिया संदेश — दोपहिया वाहन से कर्तव्य स्थल के लिए हुए रवाना। इंदौर में आज #पर्यावरण_संरक्षण और यातायात सुधार के संकल्प के साथ मनाया गया नो-कार डे।
#Indore #NoCarDay #CleanAir #EnergySaving #JansamparkMP #indore#इंदौर
CM Madhya Pradesh pic.twitter.com/YPIMRXup5X— Collector Indore (@IndoreCollector) September 22, 2025
वहीं, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रेडियो कॉलोनी इलाके से साइकिल चलाकर पलासिया चौराहे तक का सफर तय किया, जहां से एक साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत हुई।
महापौर ने इस रैली में पूरे मार्ग पर साइकिल चलाकर लोगों को प्रेरित किया।
कार को आराम
इंदौर के युवा महापौर @advpushyamitra जी की पहल पर आज इंदौर में #NoCarDay मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ ई-स्कूटर की सवारी की।
ये पहल हमारे इंदौर की आबो हवा को सुधारने के लिए बड़ा कदम साबित होगी। pic.twitter.com/oxTEzVRUvZ— Sumit Mishra (@SumitMishraBJP) September 22, 2025
उन्होंने दावा किया कि भारत में इंदौर पहला ऐसा शहर है जिसने ‘नो कार डे’ मनाना शुरू किया है और यह भविष्य के हरित इंदौर की तैयारी का एक सांकेतिक अभियान है।
नो कार डे पर इंदौर कह रहा है कार को न,
और पर्यावरण संरक्षण को हाँ…आज नो कार डे के उपलक्ष्य में, मैं अपने समस्त कार्यों को कार की जगह टू व्हीलर से पूर्ण कर रहा हूँ।
मेरा आप सभी से भी सादर निवेदन है कि आज के दिवस, आप अपनी कार को न कहते हुए, पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकल, बाइक,… pic.twitter.com/fGwgXtGLpS
— Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) September 22, 2025
आयोजन का उद्देश्य और पिछले सालों की सफलता
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को निजी वाहनों के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों जैसे साइकिल, सार्वजनिक परिवहन और पैदल चलने के लिए प्रोत्साहित करना है।
गीता भवन से पलासिया तक के क्षेत्र को पूरी तरह से ‘कार-फ्री जोन’ घोषित किया गया था।
इस अभियान ने पिछले वर्षों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
इंदौर में आज नो कार डे पर हाई कोर्ट जस्टिस घर से हाई कोर्ट पैदल गए वहीं संभाग आयुक्त, कलेक्टर दोपहिया वाहन से ऑफिस पहुंचे। महापौर ने साइकिल चलाई pic.twitter.com/pwc90OdWSk
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) September 22, 2025
2023 में इस दौरान 80 हजार लीटर ईंधन की बचत दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में 18% का सुधार देखा गया।
2024 में पेंटिंग प्रतियोगिता, मैस्कॉट लॉन्च और संगीत कार्यक्रमों जैसे आयोजनों के माध्यम से अभियान का विस्तार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 1.5 लाख लीटर ईंधन की बचत और वायु गुणवत्ता में 38% का अभूतपूर्व सुधार दर्ज किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नो कार डे पर साइक्लोथोंन में साइकिल चलाकर हिस्सा लिया। रैली पलासिया से राजवाड़ा होते हुए पलासिया तक निकाली गई, जिसमें डीएवीवी कुलपति राकेश सिंघाई, महापौर परिषद सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।#NoCarDay#cyclothon#mycleancity@advpushyamitra pic.twitter.com/GzaGRlhSps
— Indore Municipal Corporation (@SwachhIndore) September 22, 2025
विपक्ष का वार: ‘पहले गड्ढे ठीक करें, फिर इवेंट करें’
आयोजन के बीच विपक्ष से कांग्रेस के अध्यक्ष और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने इस आयोजन को महज एक ‘इवेंट’ करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व जनता का ध्यान भटकाने में लगा है।
चौकसे ने कहा, “पर्यावरण बचाना सबकी जिम्मेदारी है, लेकिन नो कार डे मनाने से पहले इंदौर की टूटी सड़कों और गड्ढों को ठीक किया जाना चाहिए। अगर 4-5 घंटे के इवेंट के बजाय उनका ध्यान अपने मुख्य काम पर हो और सड़कों की मरम्मत करवा दी जाए, तो इसका पर्यावरण पर वास्तविक सकारात्मक असर पड़ेगा।”
उन्होंने तर्क दिया कि अच्छी सड़कों से यातायात सुगम होगा, ईंधन की बचत होगी और दुर्घटनाएं कम होंगी।

एक सार्थक पहल
इंदौर का ‘नो कार डे’ एक सराहनीय पहल है जो पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देती है।
शीर्ष अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत उदाहरण प्रस्तुत करना नागरिकों के लिए एक मजबूत संदेश है।
हालाँकि, विपक्ष द्वारा उठाए गए शहर के बुनियादी ढांचे, खासकर सड़कों की खराब हालत के मुद्दे को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
#Indore pedals green today !!
No Car Day rocks !! Mayor Shri @advpushyamitra ji calls to ditch cars for walks, cycles & public transport !!
Traffic Mitra initiative clears roads & saves the planet !! Join the eco-vibe !!#IndoreRocks !!!https://t.co/SUbdsK4t6S !!! pic.twitter.com/DjapJqsa5u
— Indore Rocks !!! (@TheIndoreRocks) September 21, 2025
Indore No Car Day, Indore Collector Scooty, Mayor Pushyamitra Bhargav, Cycle Rally Indore, Environment Protectione, Indore News, Air Quality Improvement, Congress Leader, Indore, Public Transport, MP news, Indore Cyclothon, Fuel Saving, Chintu Chouksey