Indore Crime News: इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने मोबाइल लूटकांड का खुलासा कर शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अकेले घूमने वाले लोगों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल लूटता था।
पुलिस ने करीब 21 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये से ज्यादा बताई जा रही है।
21 चोरी के मोबाइल के साथ शातिर लुटेरा गिरफ्तार
इंदौर की तुकोगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के करीब 21 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इन मोबाइल की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित का नाम अमन सेन है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
आरोपी पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
उसने पुलिस को बताया कि वह चोरी के मोबाइल जेल रोड के कुछ व्यापारियों को बेचता था।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ये मोबाइल कहां-कहां से चुराए हैं और वह किन लोगों को मोबाइल बेचता था।
रेलवे कर्मचारी से मोबाइल लूटा, तुकोगंज पुलिस का अभियान
दरअसल, एक रेलवे कर्मचारी ने तुकोगंज थाना में मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी।
विकास नगर निवासी हितेश मनेरिया वल्लभ नगर जैन मंदिर के पास मोबाइल पर बात कर रहे थे।
तभी बाइक सवार बदमाश ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया।
पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही घंटों में अमन सेन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान सीसीटीवी के जरिए हुई।
पुलिस को अमन के पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए, जो उसने छिपाकर रखे थे।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथी कौन-कौन हैं और क्या वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।