Criminal Parade: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध के मामले बढ़ते जा रहें हैं।
पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।
पुलिस खासतौर पर ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर नजर रख रही है।
ऑपरेशन ईगल क्लो के तहत एक बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका जुलूस निकाला।
इस दौरान बदमाश से चलते नहीं बन रहा था, क्योंकि भागने की कोशिश में उसके हाथ-पैर टूट गए थे।
भागते वक्त टूटे हाथ-पैर, पुलिस ने निकाला जुलूस
इंदौर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता रहा है।
खासतौर पर मादक पदार्थों की तस्करी और नशे का कारोबार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
इसे रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लो शुरू किया है।
इसके तहत खजराना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी इमरान गौरी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इलाके में उसका जुलूस निकालकर जनता को यह संदेश दिया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना से पुलिस ने अपराधियों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की।
पुलिस ने इमरान से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई, जिससे वह और अधिक शर्मिंदा हो गया।
जुलूस के दौरान बदमाश चोटिल था, इसलिए पुलिस को उसे सहारा देकर चलाना पड़ा।
दरअसल आरोपी लंबे समय से रोशन नगर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।
पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा, इस कारण गिरने से उसके हाथ और पैर में चोट लग गई थी।
आरोपी ने कैफे संचालक से मांगे थे 10 हजार रुपये
खजराना इलाके में पिछले दिनों साजिद अली नाम के कैफे संचालक से इमरान गौरी और उसके साथियों ने नशे और खर्चे के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे।
पुलिस में शिकायत के बाद सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद उसका जुलूस निकाला गया और संचालक से माफी भी मंगवाई गई।
इसी तरह तुकोगंज थाना क्षेत्र में 15 नवंबर की रात में चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकाला।
ये खबर भी पढ़ें – 32 लाख का पैकेज छोड़ साध्वी बनेंगी ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर