Homeन्यूजपुलिस ने पकड़ा 50 पैसे का फरार इनामी, बालकनी से कूदने में...

पुलिस ने पकड़ा 50 पैसे का फरार इनामी, बालकनी से कूदने में टूटे आरोपी के पैर

और पढ़ें

50 Paise Rewardee Arrested: इंदौर पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की दबिश के दौरान बचने की कोशिश में आरोपी ने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसका पैर टूट गया।

बिट्टू गौड़ पर चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने का आरोप है।

इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था।

वहीं बिट्टू गौड़ का साथी पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

50 पैसे का इनामी पकड़ाया, भागने में टूटे पैर

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मल्हारगंज पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बिट्टू गौड़ को गिरफ्तार किया।

पकड़े जाने के डर से पहले तो आरोपी ने पहले भागने की कोशिश की।

पुलिस को देख बिट्टू गौड़ ने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसका एक पैर टूट गया।

आरोपी का पैर फ्रैक्चर होने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें आरोपी बिट्टू गौड़ दो साल से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 50 पैसे का इनाम घोषित किया था।

अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाया

आरोपी बिट्टू गौड़ पर इंदौर के चर्चित हत्याकांड के गवाह को धमकाने का आरोप है।

दरअसल, जुलाई 2022 में हीरानगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित की हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में विक्रांत यादव उर्फ विक्की गवाह है।

विक्की की सुरक्षा को लेकर उसकी मां ममता यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

बिट्टू गौड़ और रोहन सागर ने विक्की के घर जाकर धमकियां दी थीं।

पुलिस ने ममता यादव की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की।

इस मामले में आरोपी रोहन सागर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

वहीं अब बिट्टू गौड़ की गिरफ्तारी से गवाहों को राहत मिलने की संभावना है।

पुलिस का कहना है कि वह अब इस मामले में पूरी सतर्कता बरतेगी ताकि गवाहों पर कोई और दबाव न बनाया जा सके।

बिट्टू गौड़ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले को कोर्ट में मजबूत करने की बात कही है।

- Advertisement -spot_img