Indore Police Chinese Manjha Ban: इंदौर। मध्य प्रदेश के सभी शहरों में चाइनीज मांझे को बैन किया जा चुका है।
अब इंदौर शहर में बैन चाइनीज़ मांझे के कारण होने वाली घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस ने कई कदम उठाए हैं।
इसी कड़ी में इंदौर पुलिस कमिश्नर ने चाइनीज मांझे पर लगाए गए बैन को सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही चाइनीज मांझे का व्यापार करने वालों पर सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब इसे लेकर इंदौर पुलिस द्वारा पब्लिक अनाउंसमेंट करवा कर आम जनता और व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है।
इंदौर शहर के जोन 4 डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने चाइनीज मांझे को लेकर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया।
इसके साथ ही डीसीपी मीणा ने बताया कि जोन 4 के छत्रीपुरा थाना पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर दो मामले दर्ज किए हैं।
इंदौर पुलिस कमिश्नर ने चाइनीज मांझे पर पूर्व में ही पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया था।
इसके बावजूद बीते दिनों शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के कारण कई हादसों और गंभीर रूप से जख्मी होने के मामले सामने आए हैं।
डीसीपी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
जोन 4 के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों को बता रही है कि यह चाइनीज मांझा किस हद तक खतरनाक है।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जब चाइनीज मांझे की डिमांड ही नहीं होगी तब व्यापारी इसका धंधा नहीं करेंगे।
इसके बावजूद कोई चाइनीज मांझा का व्यापार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – यूनियन कार्बाइड का जहरीले कचरे जा रहा 250 KM दूर, पीथमपुर में विरोध में उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन