Homeन्यूजचाकू की नोक पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक के...

चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक के हाथ-पैर टूटे, दूसरे का हाथ फ्रैक्चर

और पढ़ें

Robber Arrested: इंदौर के लसूडिया बायपास पर युवक से चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी बाइक सहित गिरकर घायल हो गए।

एक आरोपी के हाथ-पैर टूट गए है, जबकि दूसरे का हाथ फ्रैक्चर हुआ है।

लूट के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

20 जनवरी की रात 12:30 बजे रवि स्टार चौराहा के पास सर्विस रोड पर लूट का शिकार हो गया था।

तीन बदमाशों ने उसकी बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली थी।

भागते समय बदमाशों ने रवि के हाथ पर चाकू से हमला भी किया था।

टीआई तारेश सोनी के अनुसार घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

फरियादी की लूटी गई बाइक पर घूम रहे दो संदिग्धों को निरंजनपुर सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को देखते ही भागने के प्रयास में दोनों आरोपी बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये खबर भी पढ़ें – Indore Love Jihad: रूम दिलाने के बहाने बनाए अश्लील वीडियो, फिर कहा-‘हिंदू सहेलियों को मेरे दोस्तों से मिलवा’

बाइक-मोबाइल बरामद, बदमाशों ने पिछले अपराध भी कबूले

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पिता सलीम खान, निवासी इल्यास कॉलोनी खजराना और सुनील पिता फतेह सिंह मेढ़ा, निवासी गड़रिया की चाल सम्राट कॉलोनी खजराना के रूप में हुई है।

पुलिस को इन आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू मिला।

साथ ही युवक से लूटा गया और मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने 31 दिसंबर 2024 की रात निपानिया वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने की बात भी स्वीकार की है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें – हाथ में सिगरेट और बिना हेलमेट बाइक पर घूमते नजर आए इंदौर के ‘पुष्पा’ और ‘शेखावत’ सर

- Advertisement -spot_img