Homeन्यूजएयरपोर्ट, हॉस्पिटल के बाद अब इंदौर की सड़कों पर चूहों का आतंक:...

एयरपोर्ट, हॉस्पिटल के बाद अब इंदौर की सड़कों पर चूहों का आतंक: कुतर डाला शास्त्री ब्रिज, धंस गई सड़क

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Bridge Rat Case: इंदौर, मध्य प्रदेश का “स्वच्छ शहर” का तमगा अब चूहों के सामने फीका पड़ता नजर आ रहा है।

शहर के यातायात के लिहाज से अहम शास्त्री ब्रिज चूहों की भेंट चढ़ गया है।

रविवार की सुबह अचानक ब्रिज की सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे वहां 5 फीट गहरा और 6 फीट लंबा एक बड़ा गड्ढा बन गया।

इस घटना ने प्रशासन और आम जनता के होश उड़ा दिए हैं।

क्या हुआ था?

रविवार की सुबह, इंदौर के लगभग 72 साल पुराने शास्त्री ब्रिज पर अचानक सड़क धंस गई।

गांधी प्रतिमा से शास्त्री मार्केट की ओर आने वाली सड़क पर बने इस गड्ढे की वजह से पुल के पुराने सरिए (मजबूत धातु की छड़ें) तक दिखाई देने लगे।

यह दिन अवकाश का था, इसलिए वाहनों का आवागमन कम था और जिस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत यातायात पुलिस को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग कर दी और वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजना शुरू कर दिया।

Indore Bridge Rat Case, Indore Rat Case, Indore Shastri Bridge, Rat Case Indore, Shastri Bridge Pothole, Indore Rat Problem, Municipal Corporation, Indore, Shastri Bridge Collapse, Indore News, Rodent Control Indore, MP News, Madhya Pradesh

गड्ढे के पीछे की हैरान कर देने वाली वजह

जब नगर निगम की टीम मलबा डालकर गड्ढा भरने पहुंची, तो उनके सामने चौंकाने वाला राज खुला।

ब्रिज के नीचे करीब 20 से ज्यादा चूहों के बिल मिले।

जांच में पता चला कि चूहों ने लगातार पुल की मिट्टी और उसके आधार (बेस) को कुतर-कुतरकर इतना खोखला कर दिया था कि सड़क का वह हिस्सा अपना भार नहीं संभाल पाया और धंस गया।

नगर निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि पिछले 10 महीनों से यह इलाका अंदर ही अंदर कमजोर हो रहा था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि इसकी वजह चूहे हैं।

Indore Bridge Rat Case, Indore Rat Case, Indore Shastri Bridge, Rat Case Indore, Shastri Bridge Pothole, Indore Rat Problem, Municipal Corporation, Indore, Shastri Bridge Collapse, Indore News, Rodent Control Indore, MP News, Madhya Pradesh

चूहों की बढ़ती संख्या की वजह क्या है?

स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि इसकी एक बड़ी वजह ब्रिज के नीचे होने वाला रोजाना का भोजन वितरण है।

यहां रहने वाले भिक्षुक और खानाबदोश लोगों द्वारा छोड़ा गया खाना चूहों को बड़ी संख्या में आकर्षित करता है।

इस अतिरिक्त भोजन ने चूहों की आबादी को अनियंत्रित तरीके से बढ़ा दिया है, जिसके चलते उन्होंने पुल की दीवारों और आधार में कई सुरंगें बना ली हैं, जिससे पुल की संरचना कमजोर हुई है।

पहले भी इंदौर में हुआ चूहा कांड

यह इंदौर में चूहों का पहला आतंक नहीं है। पिछले कुछ महीनों में चूहों ने शहर को कई बार हिलाकर रख दिया है:

  • एमवाई हॉस्पिटल त्रासदी:

3 सितंबर को, एमवाई हॉस्पिटल में दो नवजात शिशुओं की मौत की वजह चूहों का हमला पाया गया। एक मामले में तो चूहों ने एक नवजात की चारों उंगलियां तक खा ली थीं।

  • एयरपोर्ट पर हमला:

देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज में एक यात्री की पैंट में घुसकर एक चूहे ने उसे काट लिया था।

  • अग्निकांड:

23 अक्टूबर को, एक व्यवसायी के पेंटहाउस में चूहों के कारण एक दीया गिर गया, जिससे आग लग गई और उस व्यक्ति की मौत हो गई।

क्या कह रहा है प्रशासन और विपक्ष?

नगर निगम ने अब पेस्ट कंट्रोल (कीटनाशक अभियान) शुरू करने और फायर ब्रिजेड को सतर्क करने का आदेश दिया है।

साथ ही, जीएसआईटीएस के तकनीकी विशेषज्ञों से ब्रिज की पूरी तरह से जांच करवाने का फैसला किया गया है।

वहीं, विपक्ष ने इस घटना पर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस के नेता चिंटू चौकसे ने कहा कि रखरखाव के अभाव में शास्त्री ब्रिज दम तोड़ रहा है और महापौर शहर की सड़कों के गड्ढे ठीक करने का कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

Indore Bridge Rat Case, Indore Rat Case, Indore Shastri Bridge, Rat Case Indore, Shastri Bridge Pothole, Indore Rat Problem, Municipal Corporation, Indore, Shastri Bridge Collapse, Indore News, Rodent Control Indore, MP News, Madhya Pradesh

शास्त्री ब्रिज का ऐतिहासिक महत्व

शास्त्री ब्रिज का निर्माण सन 1953 में हुआ था।

448 मीटर लंबे इस ब्रिज के निर्माण पर उस समय लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आई थी।

यह ब्रिज पश्चिमी और पूर्वी इंदौर को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिससे रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं।

लगातार बढ़ते यातायात के बोझ और अब इस तरह की घटनाओं के बाद इस ब्रिज के स्थान पर एक नए ब्रिज की मांग और जोर पकड़ने लगी है।

Indore Bridge Rat Case, Indore Rat Case, Indore Shastri Bridge, Rat Case Indore, Shastri Bridge Pothole, Indore Rat Problem, Municipal Corporation, Indore, Shastri Bridge Collapse, Indore News, Rodent Control Indore, MP News, Madhya Pradesh

एक गंभीर चेतावनी

शास्त्री ब्रिज का धंसना सिर्फ एक अलग घटना नहीं, बल्कि इंदौर शहर के “रॉडेंट कंट्रोल” यानी चूहा नियंत्रण सिस्टम की पूर्ण विफलता का संकेत है।

MY हॉस्पिटल से लेकर एयरपोर्ट और अब एक ऐतिहासिक पुल तक, चूहों का यह आतंक दर्शाता है कि स्वच्छता का खिताब जीतने के बाद भी शहर की मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अब यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह न सिर्फ इस ब्रिज को सुरक्षित करे, बल्कि पूरे शहर में एक प्रभावी और स्थायी कीट नियंत्रण व्यवस्था लागू करे, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और दुर्घटना न हो।

- Advertisement -spot_img