Homeन्यूजसड़क पर बिछाए 1000 से ज्यादा मोडिफाइड साइलेंसर, महिला टीआई ने रोड...

सड़क पर बिछाए 1000 से ज्यादा मोडिफाइड साइलेंसर, महिला टीआई ने रोड रोलर चलाकर रौंदा

और पढ़ें

Modified Silencer Crushed: इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट साइलेंसर को नष्ट कर दिया।

दो पहिया वाहनों से जब्त किए गए करीब एक हजार मोडिफाइड साइलेंसर पर महिला टीआई ने रोड रोलर चलाया।

इस कार्रवाई के दौरान यातायात विभाग के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित यातयात थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

आधा किलोमीटर सड़क पर साइलेंसर ही साइलेंसर

इंदौर की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार मोडिफाइड साइलेंसर को नष्ट (Modified Silencer Crushed) कर दिया।

भंवरकुआं इलाके में होलकार कॉलेज के सामने कान फाड़ू बुलेट साइलेंसरों को आधा किलोमीटर तक सड़क पर बिछाया गया।

इसके बाद महिला टीआई ने खुद रोड रोलर चलाकर इन साइलेंसरों को रौंद दिया।

Modified Silencer Crushed
Modified Silencer Crushed

डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी ने बताया कि कई वाहन चालक बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगा लेते है और तेज आवाज निकलते हुए गुजरते है।

इससे वाहन चालक भी परेशान होते है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।

मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चलाया अभियान

करीब एक हजार मोडिफाइड साइलेंसरों पर दो रोड रोलर चलाकर नष्ट (Modified Silencer Crushed) किया गया।

पिछले कुछ माह से यातायात प्रबंधन द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह साइलेंसर भी पुलिस द्वारा चलाई गई इसी मुहिम के तहत दो पहिया वाहनों से जब्त किए गए थे।

Modified Silencer Crushed
Modified Silencer Crushed

ट्रैफिक पुलिस ने पटाखों और रिवाल्वर की गोली जैसा साउंड निकालने वाले बुलेट के साइलेंसरों को जब्त कर बाइक सवारों पर हजारों रुपए का चालान भी किया था।

अब तक दो हजार से ज्यादा मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए जा चुके हैं।

हजारों साइलेंसर जब्त लेकिन दुकानों पर कार्रवाई नहीं

ये पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कई बार साइलेंसर नष्ट करने की कार्रवाई की जा चुकी है।

Modified Silencer Crushed
Modified Silencer Crushed

नवंबर में यातायात पुलिस ने 500 से ज्यादा बुलेट बाइकों के साइलेंसर को नष्ट किया था।

पूरी खबर यहां पढ़ें – 500 से ज्यादा साइलेंसर पर चला बुलडोजर, निकालते थे गोलियों जैसी तेज आवाज

एक तरह तो पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे मोडिफाइड साइलेंसर बिना किसी रोकटोक के बिक रहे हैं।

आटो पार्ट्स की दुकानों पर 2 से 12 हजार रुपये में अलग-अलग तरह के मोडिफाइड साइलेंसर बिकते हैं, लेकिन इन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img