Homeन्यूजइंदौर ट्रक हादसा: CM मोहन का बड़ा एक्शन, ACP-ASI सहित 8 सस्पेंड,...

इंदौर ट्रक हादसा: CM मोहन का बड़ा एक्शन, ACP-ASI सहित 8 सस्पेंड, DCP भोपाल अटैच

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Accident CM Mohan: शहर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने भीषण तबाही मचाई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त समेत 8 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

साथ ही, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

CM मोहन की कार्रवाई, 8 अधिकारी निलंबित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदौर पहुंचे और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की।

उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रखी जाए।

इसके बाद कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबित अधिकारियों में शामिल हैं:

  1. पुलिस उपायुक्त (यातायात) अरविंद तिवारी
  2. एसीपी सुरेश सिंह चौहान
  3. प्रभारी एएसआई प्रेम सिंह (बिजासन प्रभारी)
  4. प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी (सुपर कॉरिडोर प्रभारी)
  5. निरीक्षक दीपक यादव (सुपर कॉरिडोर से एयरोड्रम प्रभारी)
  6. ड्यूटी पर तैनात चार कांस्टेबल

मुआवजे और मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

सीएम ने दो लोगों – कॉन्स्टेबल पंकज यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए 26 जनवरी को सम्मानित करने की भी घोषणा की।

उच्चस्तरीय जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) को इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करने और रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कैसे हुआ था हादसा?

सोमवार की शाम, एक तेज रफ्तार ट्रक (नंबर MP09 ZP 4069) शहर के एयरपोर्ट रोड पर बेकाबू होकर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा।

इस दौरान उसने कई वाहनों और पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया।

ट्रक की इस भीषण दौड़ के दौरान एक बाइक उसके नीचे फंस गई और रगड़ से आग लग गई, जिससे ट्रक भी जलने लगा।

इस आग में एक व्यक्ति के कपड़े भी फंस गए।

लोगों ने उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों के नाम हैं:

  1. कैलाशचंद्र जोशी – इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक
  2. प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी (47) – वैशाली नगर निवासी
  3. महेश खतवासे – जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

12 लोग घायल, एक परिवार के चार सदस्य भी शामिल

हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इनमें से चार घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं – अशोक कुमार गोपलानी, काजल देवी गोपलानी, अंकिता डूडानी और संवेद डूडानी।

दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

ट्रक ड्राइवर भूला रास्ता, पुलिस को नहीं रोक पाई

पुलिस जांच के मुताबिक, यह ट्रक जैन ट्रांसपोर्ट कंपनी का था और यह सांवेर रोड से गत्ता (कार्डबोर्ड) लादकर निकला था।

इसका गंतव्य पोलो ग्राउंड था, लेकिन ड्राइवर रास्ता भूलकर सुपर कॉरिडोर से होता हुआ एयरपोर्ट रोड पर आ गया।

गौरतलब है कि शाम के समय शहर में ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित (नो एंट्री) होता है।

कालानी नगर में पुलिस ने इस ट्रक को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद यह भीषण हादसा हो गया।

Indore truck accident, CM Mohan Yadav, Indore accident, police officer suspended, compensation announcement, CM Mohan angry, truck accident Indore, Indore news, MP news, death truck Indore,

ये खबर भी पढ़ें-

इंदौर में फिर सड़क हादसा: गोलू शुक्ला की बस की टक्कर से पति-पत्नी और बेटे की मौत, गुस्साई भीड़ ने फोड़ी बस

विधवा महिला ने पटवारी को मारा थप्पड़, शिकायत हटाए जाने से थी नाराज

- Advertisement -spot_img