Homeन्यूजपहलगाम हमले के बाद हिंदू डॉक्टर ने मुस्लिम मरीज के इलाज से...

पहलगाम हमले के बाद हिंदू डॉक्टर ने मुस्लिम मरीज के इलाज से किया इंकार, सवाल पूछने पर डिलीट किया पोस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Doctor Muslim Patient: हिंदुस्तान में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, क्योंकि वो मरीजों की जान बचाते हैं।

कोरोनाकाल में तो कई डॉक्टरों ने इस बात को सच साबित कर दिखाया।

अपनी जान की परवाह न करते हुए वो वायरस से ग्रस्त मरीजों का इलाज करते रहे और इस दौरान कई डॉक्टर्स ने अपनी जान गंवाई।

डॉक्टर बनने वाला हर शख्स सबसे पहले बिना किसी भेदभाव के मरीजों की जान बचाने की शपथ लेता है।

लेकिन अगर डॉक्टर ही धर्म के आधार पर मरीज का इलाज करने से मना कर दे तो फिर क्या होगा।

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है।

हिंदू डॉक्टर ने किया मुस्लिम मरीज के इलाज से इंकार

दरअसल, इंदौर की डॉक्टर नेहा अरोड़ा वर्मा ने 25 अप्रैल की सुबह अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम मरीज के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था।

इसके मुताबिक ये मुस्लिम मरीज डॉक्टर नेहा से अपने घुटने का इलाज करवाना चाहती थीं।

डॉक्टर नेहा ने मरीज से उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम मिसेज फराह हुसैन तो डॉक्टर ने जवाब दिया कि अब हम अपने सेंटर पर मुस्लिम मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं।

Indore doctor, doctor Neha Arora, Hindu doctor, injustice with Muslims, Pahalgam terror attack,
Hindu doctor refused to treat Muslim patients

ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

पहलगाम हमले से जोड़ा पोस्ट

दिलचस्प बात ये है कि ये पोस्ट शेयर करते हुए डॉक्टर ने लिखा- जब आतंकी धर्म पूछकर हमारे लोगों को मार रहे हैं तो अब हमें भी धर्म के आधार पर इनका इलाज करने से मना कर देना चाहिए।

Indore doctor, doctor Neha Arora, Hindu doctor, injustice with Muslims, Pahalgam terror attack,
Hindu doctor refused to treat Muslim patients

अगर आप डॉक्टर के फेसबुक पेज देखें तो पाएंगे कि सारे पेज पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद धार्मिक नफरत फैलाने वीडियो ही शेयर किए गए हैं।

डॉक्टर की प्रोफाइल के मुताबिक वो Shree Namoh Wellness सेंटर में Managing Director हैं।

Indore doctor, doctor Neha Arora, Hindu doctor, injustice with Muslims, Pahalgam terror attack,
Hindu doctor refused to treat Muslim patients
Indore doctor, doctor Neha Arora, Hindu doctor, injustice with Muslims, Pahalgam terror attack,
Hindu doctor refused to treat Muslim patients

डिलीट किया पोस्ट

पोस्ट सामने आने के बाद जब चौथा खंभा के संवाददाता ने डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की तो उनकी रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि डॉक्टर तो 8 दिन से शहर से बाहर है।

इस बातचीत के कुछ ही देर बाद ये पोस्ट भी डॉक्टर के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया।

अभी तक डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पाया और न ही उनकी तरफ से कोई बयान सामने आया है।

Indore doctor, doctor Neha Arora, Hindu doctor, injustice with Muslims, Pahalgam terror attack,
Hindu doctor Neha Arora Verma

खड़े हुए ये सवाल

इस मामले ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए है।

  • पहला सवाल तो ये कि क्या किसी डॉक्टर का इस तरह मरीज का धर्म पूछकर उसका इलाज करने से इंकार करना सही है?
  • दूसरा सवाल अगर आम लोग भी आतंकियों की तरह हर किसी से उसका धर्म पूछकर सारे काम करेंगे तो फिर इंसानियत का क्या होगा?
  • तीसरा और सबसे अहम सवाल कि जिन डॉक्टरों को मरीज भगवान मानते हैं और अपनी जिंदगी उनके हाथ में सौंप देते हैं। ऐसे केस सामने आने के बाद क्या वो डॉक्टरों पर भरोसा कर पाएंगे?

ये खबर भी पढ़ें-

पकड़े गए अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी भाई-बहन: कराची में हुआ था जन्म, जानें पूरा मामला

रानी कमलापति स्टेशन पर मुस्लिम पुलिसकर्मी की पिटाई, कांग्रेस बोली- ‘धर्म की पहचान जिंदा की जा रही है’

- Advertisement -spot_img