Homeन्यूजइंदौर के स्टार्टअप ने जीता शार्क का दिल, नानी-दादी के तरीके को...

इंदौर के स्टार्टअप ने जीता शार्क का दिल, नानी-दादी के तरीके को बड़े स्टार्टअप में बदला

और पढ़ें

Indore’s Startup in Shark Tank 4: इंदौर के वरुण और बबीता रहेजा ने शार्क टैंक सीजन-4 में 1.75 करोड़ की डील 7 प्रतिशत इक्विटी पर हासिल कर ली है।

मां-बेटे की जोड़ी ने शार्क्स के सामने अपने सोलर ड्रायर के बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया जो सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और किसानों के लिए फायदेमंद है।

शार्क विनीता सिंह, पीयूष बंसल और कुणाल बहल को उनका बिजनेस आईडिया अच्छा लगा और वे डील के लिए तैयार हो गए।

किसान, पर्यावरण और सेहत फ्रेंडली होना इस कंपनी को दूसरों से अलग बनाती है।

नानी-दादी के तरीका को बड़े स्टार्टअप में बदलने की कहानी

इंदौर के स्टार्टअप रहेजा सोलर फ़ूड प्रोसेसिंग ग्रुप ने ऐसा प्रोडक्ट तैयार किया है, जो किसानों, पर्यावरण और सेहत तीनों के लिए फायदेमंद है।

इस समूह को शुरू किया एक मां-बेटे ने और तरीका अपनाया दादी-नानी का।

आमतौर पर घरों में सीजनल फल, सब्जियों और मसालों को सुखाकर रखने की परंपरा रही है।

हमने हमारे घरों में बुजुर्गों को मैथी, मटर, हरा चना, कच्चा आम सुखाते देखा है, बाद में ये पूरे 12 महीने काम आते हैं।

रहेजा सोलर प्रोसेसिंग ग्रुप ने इसी तरीके को बड़े स्तर पर शुरू किया है।

Indore's Startup in Shark Tank 4
Indore’s Startup in Shark Tank 4

इसमें सबसे बड़ा फायदा किसानों का हुआ, वे अब टमाटर जैसे प्रोडक्ट फेंकने को मजबूर नहीं है।

उनके खेत में ही रहेजा सोलर प्रोसेसिंग ग्रुप ने सोलर ड्रायर लगा दिए है।

किसान और इको फ्रेंडली आइडिया से हासिल की बड़ी डील

सब्जियों, फलों को सुखाने का काम कई और कंपनियां भी कर रही है।

लेकिन वो इसको इलेक्ट्रिक मशीनों से करती हैं, जिससे उनके पोषक तत्व ख़त्म हो जाते हैं।

रहेजा ने इसीलिए सोलर वाला विकल्प चुना, इससे न सिर्फ पोषक तत्व बचेंगे बल्कि प्राकृतिक ऊर्जा का भी भरपूर इस्तेमाल होता है।

एक तरह से इस स्टार्टअप ने प्रकृति को सहेजने का काम भी किया है।

Indore's Startup in Shark Tank 4
Indore’s Startup in Shark Tank 4

रहेजा के मुताबिक हर साल किसान जो फल, सब्जी और मसाले फेंक देते थे उससे करीब 90 हजार करोड़ का नुकसान होता था।

सोलर ड्रायर की मदद से अब इन्हें सहेजा जा सकेगा।

रहेजा सोलर फ़ूड प्रोसेसिंग ग्रुप का मिशन छोटे किसानों को सशक्त बनाना ताकि वे पारम्परिक खेती पद्धति अपनाकर अपना मुनाफा और बढ़ा सकें।

इसी आइडिया के दम पर इस कंपनी को शार्क टैंक सीजन 4 में 1 करोड़ 75 लाख रुपये की डील मिली है।

- Advertisement -spot_img