Homeन्यूजजयपुर के होटल ताज आमेर में होगी कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी,...

जयपुर के होटल ताज आमेर में होगी कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी, जानें कौन हैं दुल्हन?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indresh Upadhyay Wedding: देश के युवाओं में भक्ति की नई लहर पैदा करने वाले मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

उनकी शादी 5 दिसंबर 2025 को जयपुर में होने वाली है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

आइए जानते हैं कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन और शादी में कौन-कौन से मेहमान होंगे शामिल?

कौन हैं दुल्हन शिप्रा शर्मा?

इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली पत्नी का नाम शिप्रा शर्मा है।

शिप्रा मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं, हालांकि अब उनका पूरा परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है।

उनके पिता पंडित हरेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जिस कारण परिवार में अनुशासन और संस्कारों का गहरा प्रभाव है।

दिलचस्प बात यह है कि इंद्रेश जी और शिप्रा की मुलाकात एक भागवत कथा के दौरान हुई थी।

माना जा रहा है कि दोनों को एक-दूसरे से आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस हुआ और यह रिश्ता धीरे-धीरे शादी तक पहुंचा।

दोनों परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे, इसलिए यह रिश्ता पारिवारिक सहमति से तय हुआ है।

शिप्रा को भी भक्ति संगीत और सनातन संस्कृति में गहरी रुचि है, जिससे यह जोड़ा और भी खास बन गया है।

अब तक शिप्रा ने सार्वजनिक रूप से मीडिया से दूरी बनाई हुई है, लेकिन शादी के बाद उनके साथ इंद्रेश जी के सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यों में जुड़ने की संभावना है।

कब और कहां होगी शादी?

इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा का विवाह 5 दिसंबर 2025, शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा।

शादी का स्थान आमेर स्थित लग्ज़री होटल ताज आमेर चुना गया है, जो ऐतिहासिक आमेर किले के सामने स्थित है।

इस खूबसूरत लोकेशन के कारण शादी में एक राजसी ठाठ देखने को मिलेगा।

विवाह समारोह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

इसमें पूर्ण वैदिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा और मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए जाएंगे।

जयपुर को इंद्रेश जी ने कई बार ‘छोटा वृंदावन’ कहा है, क्योंकि यहां वृंदावन से लाए गए प्राचीन विग्रह जैसे गोविंद देव जी और गोपीनाथ जी विराजमान हैं।

शादी से पहले की रस्में और घुड़चढ़ी 

शादी से पहले की रस्में वृंदावन स्थित उनके आश्रम रमणरेती में ही शुरू हो गई थीं।

हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम भक्ति भजनों और राधा-कृष्ण के रसिया गीतों की धुनों के बीच संपन्न हुए।

 3 दिसंबर को घुड़चढ़ी का आयोजन हुआ, जो देखते ही बनता था।

इंद्रेश जी ऑफ-व्हाइट शेरवानी, रंगीन पगड़ी और हाथ में चांदी की छड़ी लिए घोड़ी पर सवार हुए।

इस मौके पर बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े, नाचते-गाते भक्तों की भीड़ और हाथी-घोड़ों ने पूरे वातावरण को भव्य बना दिया।

यह बारात वृंदावन से जयपुर के लिए रवाना हुई।

घुड़चढ़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और लाखों भक्तों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कौन-कौन मेहमान होंगे शामिल? 

यह शादी एक साधारण परिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि एक बड़े आध्यात्मिक मेले का रूप ले चुकी है।

इसमें देश-विदेश के कई नामचीन संत, कथावाचक और हस्तियां शामिल होंगी।

मुख्य अतिथियों में शामिल हैं:

  • बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी
  • मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज
  • कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी
  • पुंडरीक गोस्वामी जी
  • जयपुर के कई बड़े संत-महंत
  • बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक, जो अपने भजनों से समारोह में रंग भरेंगे

वैदिक-आध्यात्मिक थीम पर निमंत्रण-पत्र

इंद्रेश और शिप्रा की शादी के लिए एक विशेष वैदिक-आध्यात्मिक थीम पर आधारित निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है।

इस कार्ड पर श्रीनाथजी की छवि उकेरी गई है, जिससे इसे और भी खास बनाया गया है।

निमंत्रण कार्ड के साथ मेहमानों को वृंदावन के राधारमण मंदिर की विशेष मिश्री-इलायची, तुलसी दल और लड्डू प्रसाद भी भेजा गया है, जो एक अनूठा तोहफा है।

कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय? 

  • इंद्रेश उपाध्याय का जन्म 7 अगस्त 1997 को वृंदावन में हुआ।
  • वे प्रसिद्ध कथावाचक श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी) के पुत्र हैं।
  • बचपन से ही उन्होंने पिता के सान्निध्य में शास्त्रों और भागवत का गहन अध्ययन किया।
  • महज 28 साल की उम्र में वे सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों युवाओं के चहेते बन गए।
  • उनकी खासियत यह है कि वे आधुनिक और सरल भाषा में भक्ति का संदेश देते हैं।
  • उनके भजन, रील्स और प्रवचन युवाओं को सनातन धर्म की ओर आकर्षित कर रहे हैं।
  • उन्हें लोग प्यार से ‘भक्ति का रॉकस्टार’ कहते हैं।
  • इंद्रेश जी ‘भक्तिपथ’ आंदोलन के संस्थापक भी हैं, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को आध्यात्मिकता और संस्कृति से जोड़ना है।

Indresh Upadhyay, who is Indresh Upadhyay, Indresh Upadhyay Wedding, Indresh Upadhyay wife, Shipra Sharma, katha vachak Indresh Upadhyay, Indresh Upadhyay Jaipur, who is Shipra Sharma, Indresh Upadhyay bride, Amer Taj Hotel, Dhirendra Shastri, Indresh Upadhyay Biography

इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों, आधुनिकता और आध्यात्मिकता का एक सुंदर मिलन है।

जयपुर की ‘गुलाबी नगरी’ में होने वाली यह शादी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

- Advertisement -spot_img