Homeन्यूजIPL Ticket GST: आईपीएल पर GST की मार, जानें कितने महंगे होंगे...

IPL Ticket GST: आईपीएल पर GST की मार, जानें कितने महंगे होंगे टिकट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IPL Ticket GST: केंद्र सरकार ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) की दरों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

इन बदलावों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

सबसे बड़ा झटका क्रिकेट प्रेमियों को लगा है, क्योंकि अब स्टेडियम में जाकर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) जैसे प्रीमियम टूर्नामेंट देखना और भी महंगा हो गया है।

वहीं, दूसरी ओर सिनेमा, होटल और सैलून जैसी सेवाओं पर टैक्स कम होने से वे सस्ती हुई हैं।

क्या हुआ है बदलाव?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में यह फैसले लिए गए।

सरकार ने आईपीएल जैसे बड़े खेल आयोजनों को ‘लग्जरी’ यानी विलासिता की श्रेणी में रख दिया है।

इसकी वजह से इनके टिकटों पर लगने वाला जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।

यह नई दरें 22 सितंबर, 2025 से लागू हो गई हैं।

इसका मतलब है कि अगले आईपीएल सीजन (2025) से टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी दिखेगी।

राहत की बात यह है कि यह बढ़ी हुई दर सिर्फ आईपीएल जैसे प्रीमियम इवेंट्स पर ही लागू होगी।

सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकटों पर अभी भी 18% की पुरानी दर ही लागू रहेगी।

आईपीएल टिकटों की कीमतों पर क्या पड़ेगा असर?

जीएसटी बढ़ने का सीधा असर टिकट की कुल कीमत पर पड़ेगा।

नीचे दिए गए उदाहरण से आप आसानी से समझ सकते हैं कि अब आपको कितना ज्यादा पैसा देना होगा…

500 रुपये के टिकट के लिए:

  • पहले की कीमत: 500 रुपये + 28% जीएसटी (140 रुपये) = 640 रुपये
  • नई कीमत: 500 रुपये + 40% जीएसटी (200 रुपये) = 700 रुपये
  • आपको अतिरिक्त देना होगा: 60 रुपये

1000 रुपये के टिकट के लिए:

  • पहले की कीमत: 1000 रुपये + 28% जीएसटी (280 रुपये) = 1280 रुपये
  • नई कीमत: 1000 रुपये + 40% जीएसटी (400 रुपये) = 1400 रुपये
  • आपको अतिरिक्त देना होगा: 120 रुपये

2000 रुपये के टिकट के लिए:

  • पहले की कीमत: 2000 रुपये + 28% जीएसटी (560 रुपये) = 2560 रुपये
  • नई कीमत: 2000 रुपये + 40% जीएसटी (800 रुपये) = 2800 रुपये
  • आपको अतिरिक्त देना होगा: 240 रुपये

क्यों बढ़ाया गया टैक्स?

सरकार ने आईपीएल को अब एक ‘लग्जरी एक्टिविटी’ माना है और इसे कैसीनो, रेस क्लब और तंबाकू उत्पादों जैसी चीजों की श्रेणी में रख दिया है, जिन पर पहले से ही 28% जीएसटी लगता था।

अब इन सभी पर 40% का uniform rate लागू होगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता?

इसी बैठक में कुछ और सेवाओं पर टैक्स कम करने का भी फैसला लिया गया, जिससे आम लोगों को फायदा होगा:

  • सिनेमा टिकट: 100 रुपये तक के सिनेमा टिकटों पर जीएसटी घटाकर महज 5% कर दिया गया है (पहले 12% था)। हालांकि, 100 रुपये से ज्यादा की टिकटों पर 18% का ही टैक्स लगेगा।
  • होटल बुकिंग: अब होटल के कमरे का किराया 1000 रुपये प्रतिदिन से कम होने पर उस पर जीएसटी की दर घटाकर 5% कर दी गई है (पहले 12% थी)।
  • सैलून और स्पा सेवाएं: ब्यूटी पार्लर (सैलून) और हेल्थ सेवाओं (जिम, योगा क्लासेस आदि) पर भी जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है (पहले 18% था)।

कुल मिलाकर, सरकार के इन नए फैसलों से एक तरफ जहां आईपीएल का मजा लेना महंगा होगा, वहीं दूसरी तरफ सिनेमा, छुट्टियाँ मनाना और खुद की देखभाल करना पहले से थोड़ा सस्ता हो जाएगा।

ये बदलाव सरकार की उस नीति को दिखाते हैं जहाँ विलासिता की चीजों पर टैक्स ज्यादा और जरूरत की चीजों पर टैक्स कम लगाया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img