Homeन्यूजटिकट बुक नहीं कर पा रहे लोगों का गुस्सा रेलवे पर फूटा,...

टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोगों का गुस्सा रेलवे पर फूटा, ये है IRCTC ऐप और वेबसाइट डाउन होने की वजह

और पढ़ें

IRCTC Website And App Down: ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है।

इससे यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी हुई।

इसके बाद यात्रियों का गुस्सा रेलवे पर फूट पड़ा।

यह एक महीने में दूसरी बार हुआ है, जब IRCTC की वेबसाइट डाउन हुई है।

टिकट बुक करने में लोगों को हुई परेशानी

IRCTC की साइट और ऐप गुरुवार को डाउन हो गई।

इससे यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी हुई।

आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट खोलने पर यूजर्स को एक मैसेज दिखा।

इसमें लिखा था मैंटेनेंट एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग की सर्विस उपलब्ध नहीं रहेगी, कृपया बाद में कोशिश करें।

IRCTC Website And App Down
IRCTC Website And App Down

इस बार आईआरसीटीसी की तरफ से इसे लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है।

आज की समस्या से वे यात्री काफी नाराज हैं, जो तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें कि IRCTC की वेबसाइट पर लोग सिर्फ टिकट ही बुक नहीं करते हैं।

बल्कि, अपना स्टेटस और पीएनआर जैसी चीजों के लिए भी यहां जाते हैं।

ऐसे में तमाम लोगों को वेबसाइट और ऐप डाउन होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एक महीने में दूसरी बार डाउन हुई साइट

यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले IRCTC की साइट 9 दिसंबर को भी एक घंटे के लिए बंद रही थी।

इसकी वजह भी ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने मेंटिनेंस बताया था।

सबसे ज्यादा परेशानी तत्काल टिकट बुक करने वालों को हुई।

तत्काल टिकट ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से छूटने से एक दिन पहले बुक होते हैं।

IRCTC Website And App Down
IRCTC Website And App Down

एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है और नॉन-एसी क्लास बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।

बता दें IRCTC से रोजाना करीब 12.5 लाख टिकटों की बिक्री होती है।

रेलवे के कुल टिकटों में से करीब 84% टिकट की बुकिंग इसी से होती है।

सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

कई यात्रियों ने शिकायत की कि वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

लेकिन, IRCTC ने इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की।

तमाम लोग शिकायत करने लगे कि वो तत्काल टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप काम नहीं कर रही है।

एक यूजर ने रेल मंत्री को टैग करके लिखा सुबह 10 बजे IRCTC की साइट क्रैश हो जाती है और जब यह खुलती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक जाते हैं, यह स्कैम नहीं तो क्या है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग ऐप क्रैश हुए बिना तत्काल बुकिंग को संभाल नहीं सकता।

मेंटेनेंस की वजह से डाउन होती है साइट

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप डाउन हुआ हो।

इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है और कई बार IRCTC की तरफ से पहले से ही जानकारी दी जाती है।

दरअसल, मेंटेनेंस की वजह से आधे या एक घंटे के लिए साइट में दिक्कत आ सकती है।

IRCTC Website And App Down
IRCTC Website And App Down

हालांकि, इस बार ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई।

इसलिए लोगों ने सोशल मीडिया पर IRCTC को टैग कर सवाल पूछे हैं।

करीब एक घंटे तक ही ये समस्या लोगों को हुई, उसके बाद वेबसाइट ने वापस काम करना शुरू कर दिया।

फिलहाल IRCTC की वेबसाइट पीएनआर चेक और टिकट बुकिंग हो रही है।

- Advertisement -spot_img