Homeन्यूजजानलेवा बनी दोस्त की जलन: बचपन की सहेली ने फेंका छात्रा पर...

जानलेवा बनी दोस्त की जलन: बचपन की सहेली ने फेंका छात्रा पर तेजाब, 50% शरीर झुलसा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jabalpur Acid Attack: जबलपुर के गौरीघाट थाना क्षेत्र में एसिड अटैक का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक युवती ने अपनी ही बचपन की सहेली पर तेजाब फेंककर जानलेवा हमला किया।

पीड़िता श्रद्धा दास (21 वर्ष), जो BBA की छात्रा है, को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, आरोपी इशिता साहू (22 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके माता-पिता फरार हैं।

सरप्राइज का बहाना बनाकर बुलाया

रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे, इशिता श्रद्धा के घर पहुंची और उसे बाहर बुलाया।

श्रद्धा ने शुरू में मना कर दिया क्योंकि उसकी परीक्षाएं चल रही थीं, लेकिन इशिता ने “सरप्राइज” का बहाना बनाकर उसे कुछ देर के लिए बाहर आने के लिए मजबूर किया।

जैसे ही श्रद्धा बाहर आई, इशिता ने उस पर एसिड फेंक दिया

Jabalpur acid attack, acid attack case, Childhood Friend, Friend threw acid, Shraddha Das Acid Attack, Ishita Sahu Arrested, Women Violence News, Jabalpur News, Jabalpur Crime News, MP News, Acid Attack
Shraddha Das

बेटी की चीख सुन बाहर आई मां

श्रद्धा की चीख सुनकर उसकी मां दौड़कर बाहर आईं और देखा कि उनकी बेटी के कपड़े जल चुके हैं और वह असहनीय दर्द में चिल्ला रही है।

उन्होंने तुरंत श्रद्धा को बाथरूम में ले जाकर पानी से उसके शरीर को धोया, लेकिन तब तक उसका 50% शरीर झुलस चुका था

Jabalpur acid attack, acid attack case, Childhood Friend, Friend threw acid, Shraddha Das Acid Attack, Ishita Sahu Arrested, Women Violence News, Jabalpur News, Jabalpur Crime News, MP News, Acid Attack
Childhood Friend Acid Attack

हमले की वजह क्या थी?

परिवार और पुलिस जांच के अनुसार, इशिता अपनी दोस्त श्रद्धा से जलती थी, जिसके कुछ वजह ये हैं…

  1. श्रद्धा पढ़ाई में बहुत तेज थी, जबकि इशिता पढ़ाई में कमजोर थी।

  2. श्रद्धा के पास अच्छे कपड़े, गैजेट्स और सुविधाएं थीं, जबकि इशिता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

  3. दोनों के बीच पिछले एक साल से बातचीत बंद थी, और श्रद्धा ने इशिता का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था।

श्रद्धा की मां ने बताया कि इशिता की मां भी इस घटना में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसने कुछ दिन पहले श्रद्धा को फोन करके बात करने के लिए जोर डाला था

Jabalpur acid attack, acid attack case, Childhood Friend, Friend threw acid, Shraddha Das Acid Attack, Ishita Sahu Arrested, Women Violence News, Jabalpur News, Jabalpur Crime News, MP News, Acid Attack
Ishita Sahu

पुलिस की कार्रवाई

  • ग्वारीघाट थाना पुलिस ने इशिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

  • इशिता के माता-पिता अग्नि साहू और उसकी माँ फरार हैं, उनके घर पर ताला लटका हुआ है।

  • पीड़िता का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

- Advertisement -spot_img