Jabalpur Acid Attack: जबलपुर के गौरीघाट थाना क्षेत्र में एसिड अटैक का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक युवती ने अपनी ही बचपन की सहेली पर तेजाब फेंककर जानलेवा हमला किया।
पीड़िता श्रद्धा दास (21 वर्ष), जो BBA की छात्रा है, को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, आरोपी इशिता साहू (22 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके माता-पिता फरार हैं।
सरप्राइज का बहाना बनाकर बुलाया
रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे, इशिता श्रद्धा के घर पहुंची और उसे बाहर बुलाया।
श्रद्धा ने शुरू में मना कर दिया क्योंकि उसकी परीक्षाएं चल रही थीं, लेकिन इशिता ने “सरप्राइज” का बहाना बनाकर उसे कुछ देर के लिए बाहर आने के लिए मजबूर किया।
जैसे ही श्रद्धा बाहर आई, इशिता ने उस पर एसिड फेंक दिया।

बेटी की चीख सुन बाहर आई मां
श्रद्धा की चीख सुनकर उसकी मां दौड़कर बाहर आईं और देखा कि उनकी बेटी के कपड़े जल चुके हैं और वह असहनीय दर्द में चिल्ला रही है।
उन्होंने तुरंत श्रद्धा को बाथरूम में ले जाकर पानी से उसके शरीर को धोया, लेकिन तब तक उसका 50% शरीर झुलस चुका था।

हमले की वजह क्या थी?
परिवार और पुलिस जांच के अनुसार, इशिता अपनी दोस्त श्रद्धा से जलती थी, जिसके कुछ वजह ये हैं…
-
श्रद्धा पढ़ाई में बहुत तेज थी, जबकि इशिता पढ़ाई में कमजोर थी।
-
श्रद्धा के पास अच्छे कपड़े, गैजेट्स और सुविधाएं थीं, जबकि इशिता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
-
दोनों के बीच पिछले एक साल से बातचीत बंद थी, और श्रद्धा ने इशिता का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था।
श्रद्धा की मां ने बताया कि इशिता की मां भी इस घटना में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसने कुछ दिन पहले श्रद्धा को फोन करके बात करने के लिए जोर डाला था।

पुलिस की कार्रवाई
-
ग्वारीघाट थाना पुलिस ने इशिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
-
इशिता के माता-पिता अग्नि साहू और उसकी माँ फरार हैं, उनके घर पर ताला लटका हुआ है।
-
पीड़िता का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


