Homeन्यूजनशे में धुत डॉक्टर ने ली 2 लोगों की जान, मौत बनकर...

नशे में धुत डॉक्टर ने ली 2 लोगों की जान, मौत बनकर आई बेकाबू कार ने 6 लोगों को मारी थी टक्कर

और पढ़ें

Jabalpur Car Accident: जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जान बचाने वाले डॉक्टर ने लोगों की जान ले ली।

डॉक्टर की तेज रफ्तार कार मौत बनकर आई और सड़क पर चल रहे 6 लोगों को रौंद दिया।

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

डॉक्टर नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा था, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंदा, 2 ने तोड़ा दम

जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक डॉक्टर की कार ने एसबीआई चौक पर कोहराम मचा दिया।

तेज गति से आई इस कार ने सामने चल रही एक कार को तेज टक्कर मार दी और उसके बाद लहराते हुए सड़क पर कई मीटर दूर तक गई।

मौत बनकर सड़क पर दौड़ रही कार ने सड़क पर जा रहे 6 राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

Jabalpur Car Accident
Jabalpur Car Accident

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

कार इतनी स्पीड में थी कि कंट्रोल नहीं हुई

आरोपी होम्योपैथी चिकित्सक संजय पटेल है, जो अपनी कार से शुक्रवार को कहीं जा रहे थे और बहुत स्पीड में थी।

जैसे ही डॉक्टर एसबीआई चौक के पास पहुंचे, तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई।

इसके बाद कार ने सड़क पर आगे चल रही एक अन्य कार को तेज टक्कर मार दी।

कार स्पीड में होने के कारण दूसरी कार से टकराती हुए आगे बढ़ती चली गई।

Jabalpur Car Accident
Jabalpur Car Accident

इस दौरान मौके से गुजर रहे रविशंकर दुबे, आनंद सिंह, दीपा शुक्ला, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव और मोहित शर्मा कार की चपेट में आ गए और कई-कई फीट दूर जाकर गिरे।

गंभीर रूप से घायल मुन्नी बाई और रवि शंकर की अस्पताल में मौत हो गई।

नशे में धुत डॉक्टर भागने की कोशिश में था

एएसपी आनंद कलादगी समेत विजय नगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर संजय पटेल नशे में धुत था और काफी तेज रफ्तार में कार चला रहा था।

तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई।

घटना के बाद डॉक्टर का साथी तो मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार चला रहे डॉक्टर को पकड़ लिया फिर पुलिस को सूचना दी।

Jabalpur Car Accident
Jabalpur Car Accident

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने वाहन को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया।

इसी कारण डॉक्टर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कई राहगीरों को चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद एसबीआई चौक के पास विजय नगर मार्ग में जाम लग गया, कुछ देर बाद यातायात सुचारु हो सका।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस जब्त करके थाने ले गई है।

पुलिस कार ड्राइवर के लाइसेंस और वाहन के डाक्यूमेंट की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img