Homeन्यूजमेडिकल कॉलेज अस्पताल में हिंदू सेवा परिषद सदस्य की मौत पर हंगामा,...

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हिंदू सेवा परिषद सदस्य की मौत पर हंगामा, डायलिसिस के बाद तोड़ा दम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Hindu Seva Parishad Worker Death: जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की सुबह हिंदू सेवा परिषद के सदस्य दीपक केवट (25 वर्ष) की मौत हो गई।

दीपक की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

परिजनों के साथ हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए जिन्होंने अस्पताल में जमकर बवाल काटा।

परिजनों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दीपक का शव मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर रखकर तकरीबन 4 घंटे तक प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे परिजनों की मांग थी कि डायलिसिस करने में लापरवाही करने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हंगामे की खबर मिलने के बाद गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया।

Hindu Seva Parishad Worker Death: परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया मना – 

Hindu Seva Parishad Worker Death

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आ जाएगा।

हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। परिजनों ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट करने का भी आरोप लगाया।

हंगामे के बाद एसडीएम ने जांच की बात कही जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।

मामले को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

इसके बाद ही परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।

Hindu Seva Parishad Worker Death: 6 माह से चल रहा था इलाज –

ग्वारी घाट निवासी दीपक केवट को किडनी संबंधी समस्या थी जिसका बीते छह माह से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।

दीपक को डायलिसिस के लिए शनिवार को मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में वार्ड नंबर 15 में भर्ती करवाया गया।

परिजनों के मुताबिक, दीपक की तबीयत में सुधार भी हो रहा था।

सोमवार की रात को जब डायलिसिस किया जा रहा था, उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने लापरवाही बरती, जिसके कारण दीपक का काफी मात्रा में खून निकला।

वार्ड के बाहर बैठे परिजनों ने देखा कि डायलिसिस मशीन में दीपक अकेला पड़ा तड़प रहा है।

जिसके बारे में तत्काल ही डॉक्टरों को सूचना दी गई जिसके बाद इलाज भी किया गया, जहां मंगलवार की सुबह दीपक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – युवक ने बनाया दबाव तो नाबालिग ने लगाई फांसी, धमकी भरे मैसेज-कॉल से थी परेशान

- Advertisement -spot_img